राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः महिला से मोबाइल छीनने का आरोपी गिरफ्तार - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

प्रदेश में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जिसके कारण आए दिन लूट के मामलों में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला जोधपुर का है, जहां एक महिला के हाथ से मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद महिला ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news, jodhpur crime news, जोधपुर क्राइम न्यूज
लूट का आरोपी गिरफ्तार...

By

Published : Jul 9, 2020, 7:37 PM IST

जोधपुर. शहर में अनलॉक के साथ ही चोरी की वारदातें शुरू हो चुकी हैं. बुधवार को शहर के सरदारपुरा थाना इलाके के बी-रोड क्षेत्र से एक महिला के हाथ से मोबाइल छीनने का मामला सामने आया था. जिस पर महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्जकर इस पूरे मामले की जांच की. इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से गुरुवार को मोबाइल लूटने वाले आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया.

मोबाइल छीनने का आरोपी गिरफ्तार...

सरदारपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर प्रवीण जुगतावत ने बताया कि महिला की रिपोर्ट के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने प्रताप नगर निवासी अजय को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही आरोपी अजय के कब्जे से मोबाइल भी बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी अजय कुछ दिन पहले ही जोधपुर सेंट्रल जेल से जमानत पर रिहा हुआ था और जमानत पर रिहा होने के बाद उसने फिर से चोरी और लूट जैसी वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया.

पढ़ेंःप्रतापगढ़: फोन पर बात कर रहे व्यापारी का 4 लाख रुपए से भरा बैग लेकर बदमाश फरार

साथ ही गिरफ्तार किया गया आरोपी प्रताप नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. जिस पर चोरी, लूट और मारपीट जैसे लगभग 16 से 17 मामले दर्ज हैं. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ने बुधवार को जोधपुर शहर के अलग-अलग तीन इलाकों में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details