जोधपुर.जिला कमिश्नरेट के लूणी थाना क्षेत्र से एक बेहद ही घिनौना मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. मामले को लेकर नाबालिग बेटी ने कुछ दिन पहले पुलिस में रिपोर्ट भी लिखवाई थी.
बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी करीब 10 साल पहले ही उसे छोड़कर घर से चली गई थी. नाबालिग बेटी पिता के साथ ही घर में रहती थी. बड़ी होने के साथ ही बेटी पर आरोपी गलत नजर रखने लगा, अश्लील हरकतें करने लगा. बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले कई महीनों से बेटी को अपना वासना का शिकार बना रहा था.