ओसियां (जोधपुर). जिले की ओसियां क्षेत्र में छुपकर अफीम की खेती करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जोधपुर की ओसियां थाना पुलिस ने भलासरियां गांव में एक खेत पर दबिश देकर इसका खुलासा किया. यहां अवैध तरीके से अफीम की खेती के आरोप में पुलिस आरोपित को अपने साथ थाना लेकर भी पहुंची, लेकिन कागजी कार्रवाई के बीच आरोपित पुलिस को चकमा देकर थाना खिड़की से कूद कर भाग गया.
पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ की खेती करने के अलावा थाना से भाग जाने का भी मामला दर्ज किया गया है. इधर, आरोपी की तलाश में पुलिस के द्वारा नाकेबंदी और तलाशी अभियान भी शुरू किया गया है.
थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि तसदीक होने पर पुलिस ने खेत पर दबिश दी. पुलिस ने गेहूं, गाजर और धनिया की पौध के बीच में अलग क्यारियों में अफीम के पौधे देखे. पुलिस ने मौके से तकरीबन 102 पौधे अफीम के बरामद किए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और अनुसंधान के लिए थाना लेकर पहुंची. आरोपी से पुलिस थाने में पूछताछ चल रही थी और अनुसंधान कार्यालय में कागजी कार्रवाई की जा रही थी. तब अधिकारी कागज लेने दूसरे कमरे की तरफ गए. इस बीच आरोपी कार्यालय की खिड़की से कूद कर भाग गया.