जोधपुर. गोल्ड पर फाइनेंस करने वाली नामी कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड की ओर से होने वाली सोने की नीलामी में जोधपुर के एक ज्वेलर को नकली सोना देकर एक करोड़ से ज्यादा की ठगी करने के मामले में महामंदिर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया (Accused of gold fraud arrested in Jodhpur) है. गिरफ्तार आरोपी विशाल सोलंकी सिरोही का रहने वाला है.
घटना के समय आरोपी मणप्पुरम फाइनेंस की शाखा का मैनेजर था. पुलिस ने बताया कि जोधपुर के ज्वेलर तुलसीराम सोनी ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला जनवरी में दर्ज करवाया था. ज्वेलर ने अलग-अलग समय पर आयोजित नीलामी में तीन किलो से ज्यादा सोना खरीदा था. यह सोना कंपनी से लोन लेने वाले डिफाल्टर का था. जिसमें आधे से ज्यादा नकली निकला.