बिलाड़ा (जोधपुर).जिले की बिलाड़ा की पीपाड़ शहर पुलिस ने रविवार शाम को पांच दिनों पहले लॉकडाउन की पालना कराने गए पुलिसकर्मियों के साख मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार पीपाड़ थाने के कांस्टेबल सुन्दरलाल 5 दिन पहले हिगानियां गांव में लाॅकडाउन नियम पालना कराने गए थे. इस दौरान युवक पपाराम ने मारपीट की थी.
पढ़ें-प्रदेश के निजी स्कूल संचालक और सरकार आमने-सामने, शिक्षकों की सैलरी देने पर ठनी
पुलिस ने घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई है. जिसे सोमवार न्यायालय में पेश किया जायेगा. पीपाड़ शहर थानाधिकारी प्रेमदान ने बताया कि थाना क्षेत्र के कुड़ गांव के वैलनेस सेन्टर पर बीट कांस्टेबल सुन्दरलाल ड्यूटी पर था. 8 अप्रैल को सूचना मिली कि पास के हिगानियां गांव की सार्वजनिक जगह पर कुछ लोग इकट्ठे हो कर लाॅकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें.SPECIAL: लॉकडाउन ने छीना रोजगार तो फल-सब्जी बेचने को मजबूर हुए श्रमिक
कांस्टेबल मौके पर पहुंचा तो वहां के सामुदायिक भवन एवं सार्वजनिक जगह पर कुछ लोग इकट्ठे थे, जिनको समझाइश की गयी. कुछ लोग तो मान गये पर आरोपी पपाराम भील नियम विरोधी बातें कर कास्टेबल के मारपीट करने लगा, जिससे कांस्टेबल की वर्दी पर लगी नेम प्लेट टूट गयी और वह घायल भी हो गया. टीम ने रविवार शाम को मिली मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी को सोमवार सुबह न्यायालय में पेश कर मामले का अनुसंधान किया जाएगा.