राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: बालेसर में 77 Kg अवैध डोडा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार - डोडा पोस्त जब्त

जोधपुर के बालेसर थाना क्षेत्र के टीकमगढ़ गांव में 77 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया है. साथ ही इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Shergarh news, Accused arrested,  police
अवैध डोडा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 5, 2020, 7:46 AM IST

शेरगढ़ (जोधपुर). बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र के टीकमगढ़ गांव में एक रहवासी ढाणी में छुपाकर रखे 77 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें-प्रशासन की नाक के नीचे भ्रष्टाचार का 'खेल', यहां नियमों के विरुद्ध हो रही मिट्टी की खुदाई

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के निर्देशानुसार बालेसर पुलिस ने तीन दिन में लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए 77 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बालेसर थाना प्रभारी दीपसिंह भाटी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण रघूनाथ गर्ग और बालेसर पुलिस उपाधीक्षक राजुराम चौधरी के निर्देशन में बालेसर थाना प्रभारी दीपसिंह भाटी द्वारा गुरूवार को सूचना मिलने पर टिकमगढ़ गांव निवासी संतोष कुमार उर्फ पिंटू पुत्र सोनाराम जाट के घर पर दाबिश देकर 77 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी संतोष कुमार उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 68 नए मामलों के साथ कुल संक्रमित मरीजों काआंकड़ा पहुंचा 9,720 पर

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शेरगढ़ थाना प्रभारी कैलाशदान चारण के हाथों में सौंप दिया है. इस कारवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी दीपसिंह भाटी, हेड कान्सटेबल गोपीकिशन सिंह राजपुरोहित, कान्सटेबल सुभाष विश्नोई, देवीलाल, हेमन्त,ओमप्रकाश, सुमेर सिंह, राजेन्द्र सिंह रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details