बिलाड़ा (जोधपुर). जोधपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय तिलवासनी के प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार जैन को बुधवार सुबह 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए जोधपुर एसीबी टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी स्पेशल यूनिट जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. दुर्ग सिंह राजपुरोहित के अनुसार तिलवासनी स्थित केन्द्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय में सिक्योरिटी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के बिल पास करने के एवज में कैमरे लगाने वाले ठेकेदार नन्दकिशोर पारीक निवासी जोधपुर से 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.
परिवादी की शिकायत के सत्यापन पर आज सुबह टीम ने कार्रवाई करते हुए प्राचार्य को तिलवासनी गांव स्थित विद्यालय में परिवाद से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले परिवादी ने प्राचार्य के बैक खाते में 10 और 15 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर जमा करवाए थे. उनकी भी जांच की जाएगी. बता दें कि जोधपुर जिले का जवाहर नवोदय विद्यालय मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित होने वाला विद्यालय है, जो देश के हर जिले में स्थापित है.