राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में एसीबी की कार्रवाई, डिस्कॉम सहायक अभियंता सहित चालक 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जोधपुर के शेरगढ़ तहसील मुख्यालय पर एसीबी की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुऐ जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता सुरेश चौधरी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. साथ ही रिश्वत लेने वाले वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया है. बता दें कि सहायक अभियंता ने यह रिश्वत वीसीआर की राशि कम करने की एवज में मांगी थी.

सहायक अभियंता गिरफ्तार,  Assistant engineer arrested
जोधपुर में एसीबी की कार्रवाई

By

Published : Dec 12, 2019, 7:12 PM IST

बालेसर (जोधपुर). जिले के शेरगढ़ तहसील मुख्यालय पर एसीबी की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुऐ जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता सुरेश चौधरी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. साथ ही रिश्वत लेने वाले वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया है.

जोधपुर में एसीबी की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार सहायक अभियंता रायसर गांव में विद्युत चोरी पकड़े जाने पर वीसीआर की राशि कम करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी. जिस पर एसीबी ने सहायक अभियंत सुरेश कुमार चौधरी पुत्र हरीराम चौधरी निवासी जसवंतपुरा, नागौर और वाहन चालक गणपत शर्मा पुत्र सांगाराम निवासी बालेसर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

क्या है मामला

बता दें कि परिवादी रायसर गांव में मेगा हाईवे पर एक ढ़ाबा चलाता है, जिस पर शेरगढ़ डिस्कॉम के सहायक अभियंता सुरेश कुमार चौधरी ने 5 दिसंबर को अपनी टीम के साथ चेकिंग कर उसके रेस्टोरेंट पर पानी की मोटर का अवैध कनेक्शन होने पर वीसीआर भरी थी. वीसीआर में 2 लाख रुपए पेन्लटी लगाने की बात कही. वहीं, परिवादी की ओर से कहने पर 20 हजार की पेन्लटी बनाने के लिए 50 हजार रुपए रिश्वत देना तय हुआ. उधर, परिवादी ने 6 दिसंबर को पेन्लटी राशि जमा करवा दी और 20 हजार रुपए रिश्वत दे दिए.

पढ़ें- डूंगरपुर में एसीबी की कार्रवाई, सरपंच पति 9 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

वहीं, इसके बाद सहायक अभियंता की ओर से रिश्वत की राशि पहुंचाने काे लेकर बार-बार फोन किया गया. उसके बाद परिवादी ने एसीबी में 10 दिसंबर को शिकायत दर्ज करवाई और उसी दिन रिश्वत की राशि का सत्यापन करवाया गया. जिसमें आरोपी ने अपने कार्यालय में 5 हजार रुपए रिश्वत ली और शेष 15 हजार रुपए 12 दिसंबर को लेना तय किया गया.

12 दिसंबर को परिवादी रिश्वत की राशि लेकर उनके कार्यालय में गए तो आरोपी ने रिश्वत की राशि संविदा पर लगे अपने वाहन चालक गणपत शर्मा को दिलवा दिए. तभी एसीबी ने सहायक अभियंता और उसके चालक को गिरफ्तार कर राशि जब्त कर ली. फिलहाल, एसीबी दोनों को गिरफ्तार कर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details