जोधपुर.राजस्थान के जोधपुर में एसाबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जांच अधिकारी एएसआई को ट्रैप किया है. एसीबी अधिकारी के अनुसार परिवादी सुनील वाल्मीकि थाना क्षेत्र का निवासी है. वह अपनी पत्नी के अलावा और एक अन्य महिला के साथ लिव इन में रहता है. महिला भी शादीशुदा है. महिला के ससुर ने अपनी बहू और सुनील के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया था. जिसकी जांच एएसआई जगदीश प्रसाद को दी गई थी. जगदीश प्रसाद लगातार महिला को बंद करने की धमकी दे रहा था, जिसके चलते सुनील ने किसी अन्य पुलिसकर्मी से उसे फोन करवाया और मामले में सहयोग करने को कहा. जिस पर जगदीश प्रसाद ने 8 हजार की रिश्वत मांगी.
राहत शिविर के बाहर हुआ सत्यापन : एएसआई जगदीश प्रसाद के रिश्वत मांगे जाने की शिकायत सुनील ने एसीबी स्पेशल यूनिट के एएसपी को दी. इसके बाद दुर्गसिंह राजपुरोहित ने शिकायत का सत्यापन करवाने की प्रक्रिया शुरू की. शुक्रवार दोपहर में जगदीश प्रसाद ने सुनील को थाना क्षेत्र में निवास करने वाले लूणी विधायक के घर के सामने लगे महंगाई राहत कैंप पर बुलाया, जहां उसकी ड्यूटी थी. वहां सुनील उससे मिला और 8 हजार रुपये में सौदा तय हुआ, जिसका एसीबी ने सत्यापन किया. जिसके बाद एएसआई ने उसे शाम को थाने बुलाया.