65 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया पालिकाध्यक्ष... जोधपुर.जोधपुर ग्रामीण जिले की नवसृजित बालेसर सत्ता नगर पालिका के अध्यक्ष को एसीबी ने शनिवार को 65 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. पालिका अध्यक्ष को उसके घर पर एसीबी की टीम ने पकड़ा. उसके बाद उसे बालेसर थाने ले जा गया. गांव में जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच गए. लोगों ने कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद उन्हें वहां से रवाना कर दिया गया.
एसीबी पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर ने बताया कि परिवादी को बालेसर सत्ता नगर पालिका से पट्टा लेना था. जिसके लिए उसने सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी कर लीं, लेकिन उसके बाद भी उसे पट्टा नहीं दिया जा रहा था. इसको लेकर बालेसर सत्ता नगर पालिका अध्यक्ष रेवतरराम सांखला ने 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. इसकी शिकायत एसीबी को मिलने के बाद इसका सत्यापन किया गया. शनिवार सुबह सांखला ने परिवादी को अपने घर 65 हजार रुपये लेकर बुलाया.
पढ़ें :ACB in Action: मजदूरों की बख्शीश पर डोला आबकारी डिपो मैनेजर का मन, 18200 रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार
इस दौरान एसीबी की टीम भी आसपास थी. जैसे ही परिवादी ने 65 हजार रुपये पालिका अध्यक्ष को दिए, एसीबी की टीम में शामिल निरीक्षक सुनीता कुमारी व मनीष वैष्णव की टीम ने घर पर धावा बोला और सांखला को पकड़ लिया. उसके बाद घर के लोगों ने विरोध किया तो एसीबी टीम पालिका अध्यक्ष को लेकर बालेसर थाने आई और अपनी गिरफ्त में ले लिया. थाने में दस्तावेजों से जुड़ी कार्रवाई की गई. एएसपी सुरेद्र कुमार की अगुवाई में पूछताछ की गई.
6 माह पहले बनी नगर पालिका : बालेसर सत्ता 6 माह पहले ग्राम पंचायत थी. सरकार ने जब इस नगर पालिका को बनाया तो सरपंच रेवतराम को ही पालिकाध्यक्ष नियुक्त कर दिया. सरकार की ओर से पट्टे दिए जाने का अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान ही परिवादी ने पट्टे के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसे किसी न किसी वजह से टाला गया. अंत में जब पालिकाध्यक्ष ने रिश्वत मांगी तो परिवादी एसीबी के पास पहुंचा.