राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Mega Vaccination in Jodhpur: जोधपुर में हुआ सघन ​टीकाकरण, करीब 90 हजार को लगी डोज - ETV Bharat Rajasthan news

जोधपुर प्रशासन कोरोना वैक्सीनेशन (Vaccination in Jodhpur) के लिए मुहिम चला रही है. जिसके तहत शुक्रवार को मेगा कोविड वैक्सीन अभियान का संचालन किया गया. जिसमें 89,421 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया.

Vaccination in Jodhpur  Jodhpur latest news
Vaccination in Jodhpur Jodhpur latest news

By

Published : Dec 17, 2021, 9:59 PM IST

जोधपुर. कोरोना संक्रमण व नए वेरिएंट के खतरे से बचाव के लिए प्रशासन शत प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण में जुटी है. जिले के अंतिम छोर पर बैठे लाभार्थी तक आसानी से वैक्सीनेशन की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. शुक्रवार को इसी के तहत 89,421 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बलवंत मंडा ने बताया कि 17 दिसंबर शुक्रवार को मेगा कोविड वैक्सीन अभियान का संचालन किया. जिसके तहत जिले के प्रत्येक गांव एवं शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में टीकाकरण केंद्र स्थापित कर आमजन को उनके ही क्षेत्र में वैक्सीनेशन की सुगम व्यवस्थायें उपलब्ध करवाई. इस महा अभियान के तहत सुबह 7:00 बजे से वैक्सीनेशन प्रारंभ कर दिया गया. शाम 6 बजे तक कोविन पोर्टल के अनुसार 89,421 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. शत प्रतिशत कवरेज बढ़ाने के लिए रणनीति के तहत द्वितीय डोज से वंचित रहे लाभार्थियों की ड्यू लिस्ट बनाई गई.

यह भी पढ़ें.Rajasthan Corona Update : कोरोना के 16 नए मामले, गंगानगर में एक की मौत...

उन्होंने बताया कि वंचित रहे लाभार्थियों में वैक्सीनेशन का कवरेज बढ़ाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार गतिविधियां आयोजित की जा रही है, जिससे लोग जागरूक होकर टीकाकरण केंद्रों की ओर पहुंच रहे हैं. अभी तक कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी दूसरी डोज ड्यू हो रही है लेकिन वह अपनी दूसरी डोज लगवाने से वंचित हो रहे हैं. उन्हें दोनों डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जिससे कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हो सके.

ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों ने किया कोविड वैक्सीनेशन

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया कि आज स्वास्थ्यकर्मियों ने ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर लाभार्थियों का टीकाकरण किया. इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से रोचक तस्वीरें सामने आई. जैसे कि रेतीले धोरों पर ऊंट पर सवार नागरीकों का टीकाकरण, बावड़ी ब्लॉक के हरढाणी गांव में खेत मे थ्रेसर पर काम करते किसानों के बीच पहुंच कर एएनएम दीदी सुमन और आशा केली देवी ने कोविड वैक्सीनेशन किया.

नरेगा पर काम करने वाले श्रमिकों, पत्थरों की खानों पर काम करने वाले श्रमिकों, राह चलते राहगीरों, दिव्यांगों सहित विभिन्न दुर्गम स्थानों पर पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी पात्र लाभार्थियों का संपूर्ण टीकाकरण करने का हर संभव प्रयास जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details