राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कृषि विकास दर के आंकड़ों पर सिंघवी और शेखावत ने किया एक-दूसरे पर वार-पलटवार - गजेंद्र सिंह शेखावत

कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ अभिषेक मनु सिंघवी ने कृषि विकास दर पर बोलते हुए कहा कि यूपीए सरकार के मुकबाले मोदी सरकार में कृषि विकास दर आधी से भी कम हो गई है. जबकि किसानों की आय दोगुना करने के लिए कृषि विकास दर 12 फीसदी होनी चाहिए.

abhishek manu singhvi vs gajendra singh shekhawat

By

Published : Apr 7, 2019, 8:49 PM IST

जोधपुर. कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार को जोधपुर में मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी सरकार में किसान यूं ही परेशान नहीं है, इस सरकार के कार्यकाल में कृषि विकास दर यूपीए सरकार के कार्यकाल के मुकाबले आधी से भी कम हो गई है.

कृषि विकास दर पर सिंघवी और शेखावत का वार-पलटवार

सिंघवी ने कहा है कि यूपीए के शासन में कृषि विकास दर 4 फीसदी थी, लेकिन वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कृषि विकास दर 1.9 फीसदी रह गई है. इसके बावजूद प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री कहते हैं कि 2022 तक किसानों की आय दोगुना कर देंगे जो कि एक सफेद झूठ है. सिंघवी ने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने के लिए कृषि विकास दर 12 फीसदी होनी चाहिए.

सिंघवी के इस बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मुझे सिंघवी के ज्ञान पर अफसोस होता है, उन्हें देश की जीडीपी के आकंड़ों को देखना चाहिए. मोदी सरकार में सिर्फ महंगाई की दर कम हुई है. विकास दर कम नहीं हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details