भोपालगढ़ (जोधपुर).जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. गुरुवार को भी भोपालगढ़ में 21 साल के युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद उपखंड प्रशासन और चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया है.
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी की अगुवाई में चिकित्सा विभाग की टीम ने संक्रमित मिले युवक के निवास स्थान पर जाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी. वहीं, उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल के आदेश पर संक्रमित गांव में 17 जुलाई तक धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही गांव की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने भी नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.