राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देवरानी को रोकने के चक्कर में जेठानी की मौत, ग्रामीणों ने बोलेरो को किया आग के हवाले, पुलिस ने 6 को किया डिटेन - Rajasthan jodhpur crime news today

जोधपुर में एक महिला को गाड़ी से कुचले जाने की खबर सामने आई है. बेटी ने अपनी मां को ससुराल में मारपीट किए जाने की सूचना दी. उससे गुस्साए मायके वाले बेटी के ससुराल पहुंच गए. आपसी लड़ाई में देवरानी गाड़ी के नीचे आ गई और उसकी मौत हो गई.

देवरानी को रोकने के चक्कर में जेठानी की मौ
देवरानी को रोकने के चक्कर में जेठानी की मौ

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 25, 2023, 9:27 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 10:00 AM IST

जोधपुर.बेटी की ओर से ससुराल में मारपीट की शिकायत अपनी मां को करने के बाद बेटी के घर पहुंचे ससुराल पक्ष ने जो तांडव मचाया. उसमें एक महिला की जान चली गई. रविवार देर रात तक यह घटनाक्रम चला रहा. पुलिस को गांव में अतिरिक्त जाब्ता तैनात करना पड़ा. छह लोगों को पुलिस ने रात को हिरासत में लिया है तब जाकर शांति बहाल हो पाई. मृतका का शव रात में ही अस्पताल पहुंचाया गया.

राजीव गांधी थाना अधिकारी शकील मोहम्मद ने बताया कि थाना अंतर्गत सलोडी गांव की विवाहिता रेखा पत्नी भैया राम ने अपनी मां को फोन कर मारपीट करने की जानकारी दी. जिसके बाद उसकी मां अपने परिजनों संग एक बोलेरो कैंपर में सवार होकर देर शाम बेटी के ससुराल पहुंच गए. पहले दोनों पक्षों में बातचीत चलती रही. देर रात दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. जिसके बाद रेखा की मां अपनी बेटी को गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगी तो रेखा की जेठानी सुखी देवी और जेठ पप्पूराम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बोलेरो कैंपर चालक ने सुखी को गाड़ी से कुचल दिया, जबकि बोनट पर लटके पप्पूराम को लेकर गाड़ी दौड़ा दी. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने उनका पीछा किया और चौराहे पर केंपर को बमुश्किल रुकवाई और उसमें आग लगा दी. हालांकि उसमें सवार लोगों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई.

पढ़ें विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान, दहेज हत्या का मामला दर्ज

घटना की जानकारी मिलने पर राजीव गांधी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर गंभीर रूप से घायल सुखी देवी को एमडीएच अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को मॉर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने बोलेरो में सवार रेखा उसकी मां सहित 6 जनों को मौके से हिरासत में ले लिया है. उसके बाद पुलिस ने एहतियातन गांव में रात को ही पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया.

पढ़ें दहेज लोभी पति ने पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंस कर किया ये जुर्म, पड़ोसी की मदद से पीड़िता अस्पताल में भर्ती

Last Updated : Sep 25, 2023, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details