राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ओसियां के सिरमण्डी में पशु बाड़े में अचानक लगी आग, ग्रामीणों की सर्तकता से टला बड़ा हादसा

जोधपुर के ओसियां उपखण्ड क्षेत्र के निकटवर्ती सिरमण्डी ग्राम के मूलाणियों की ढाणी में पशु बाड़े में अचानक आग लग गई. जिससे अफरा तफरी मच गई. लेकिन ग्रामीणों की सर्तकता से बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं हल्का पटवारी ने मौके पर पहुंच कर आगजनी की मौका फर्द रिपोर्ट भी तैयार कर ली.

jodhpur news, rajasthan news, sudden fire in cattle shelter
सिरमण्डी में पशु बाड़े में अचानक लगी आग

By

Published : Apr 11, 2020, 6:35 PM IST

ओसियां (जोधपुर). जिले के ओसियां उपखण्ड क्षैत्र के निकटवर्ती सिरमण्डी ग्राम के मूलाणियों की ढाणियों में शनिवार को धन्नाराम की रहवासी ढाणी के पीछे बने पशु बाड़े में अचानक आग लग गई. जिससे अफरा तफरी मच गई . वहीं पशु बाड़े में लगी आग की तेज लपटों व धुएं का गुब्बार आकाश में उड़ता देख आसपास के ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे.

जिसके बाद ग्रामीणों ने आग की सूचना ओसियां पंचायत स्थित फायर बिग्रेड गाड़ी और प्रशासन को दी, लेकिन कोराना महामारी के चलते फायर बिग्रेड की गाड़ी से ओसियां क्षेत्र के आसपास के गांवों व सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा था. जिसके चलते फायर बिग्रेड की गाड़ी भी समय पर नहीं पहुंच पाई.

जिसके बादव ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बचाव राहत कार्य शरू करते हुये पहले पशु बाड़े में से गायों और बछड़ों को सुरक्षित बाहर निकाला, फिर पानी व मिट्टी की बाल्टियां डालकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बता दें कि हवा तेज होने से आग ने भंयकर रूप ले लिया था. जिसके चलते पशु बाड़े का अंंधिकाश हिस्सा जलकर राख हो गया.

यह भी पढ़ें.जोधपुर में रेलवे वर्कशॉप में बनाई गई सैनिटाइज टनल, स्टेशन और अस्पतालों को कराएंगे उपलब्ध

बता दें कि आग की सूचना मिलते ही प्रशासन की तरफ से हल्का पटवारी लूणाराम प्रजापत मौके पर पहुंचे और आगजनी की मौका फर्द रिपोर्ट तैयार की. साथ ही पीड़ित को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details