जोधपुर.शहर के व्यवसायिक इलाके सरदारपुरा गोल बिल्डिंग स्थित एक पान की दुकान पर मंगलवार रात को कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. जिसमें दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना का पता चलने के कुछ ही देर में वहां बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग एकत्रित हो गए और चौराहा पर ही धरने पर बैठ गए. आए दिन होने वाली गुंडागर्दी पर पुलिस की सख्ति नहीं होने पर लोगों ने आक्रोश जताया. देर रात बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी चौराहे पर जमा होकर बीच सड़क पर जाम लगा कर बैठ गए. पार्षद रामस्वरूप प्रजापत ने बताया कि इस घटना को लेकर आज बुधवार को पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दिया जाएगा.
पुलिस थाने के जाब्ते सहित वहां पहुंचने पर पता चला कि जिन्होंने हमला किया था, वे इस क्षेत्र के आदतन अपराधी है और आए दिन क्षेत्रवासियों और दुकानदारों पर हमला करता रहता है. यहां धरना दे रहे भाजपा पार्षद रामस्वरूप प्रजापत, मुकेश लोढ़ा सहित अन्य के साथ पुलिस अधिकारियों ने बातचीत की. बाद में पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर क्षेत्रवासी धरने से उठ गए. परंतु सरेआम पॉश एरिया में इस तरह के हमले से पूरे शहर लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इन बदमाशों पर अंकुश लगाकर कानून का राज कायम करना जरूरी है. जब तक ऐसे लोगों में पुलिस का भय नहीं होगा, तब तक वे खुलेआम इसी तरह आम लोगों को घायल करते रहेंगे. देर रात मौके पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया गया.