जोधपुर.मसूरिया क्षेत्र के बैंक कॉलोनी में बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जहां बड़ी चट्टान गिरने से एक मकान पूरी से दबकर नष्ट हो गया. वहीं दो मकान भी काफी क्षतिग्रस्त हो गए. बड़ी चट्टान गिरने से पहले गिरे कुछ छोटे पत्थरों की आवाज सुन क्षेत्र के लोग अपने मकानों से बाहर भाग निकले जिसके चलते कोई बड़ा हादसा होने से टल गया.
जानकारी के मुताबिक चट्टान गिरने से पहले घर वालों के साथ आस-पड़ोस के सभी लोग वहां से हट गए और किसी को चोट नहीं पहुंची. लेकिन मकान में रहने वाले लोगों का घर और अन्य सामान नष्ट हो गया. चट्टान गिरने की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. लोगों को लगा कि मकान में कुछ लोग दबे हुए हैं लेकिन मकान मालिक ने कुछ पत्थर गिरते ही सभी घरवालों को बाहर निकाल दिया था. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं आसपास के लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन और निगम प्रशासन को सूचना दी गई.