जोधपुर. जिले के उदय मंदिर थाना क्षेत्र के कमला नगर महिला महाविद्यालय में एग्जाम के समय बड़ा हंगामा हो गया. महाविद्यालय में शुक्रवार को एग्जाम देने आई एक युवती को एक युवक परेशान करने लग गया. युवक द्वारा ज्यादा परेशान करने पर युवती ने इसकी शिकायत महाविद्यालय के बाहर खड़ी महिला कॉन्स्टेबल से कर दी. जिसके बाद महिला कांस्टेबल से ने उदय मंदिर पुलिस थाने से अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाकर युवती को परेशान करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. जैसे ही लोगों को लड़की को पराशान करने की खबर मिली, तो गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया.
जानकारी मिली है कि, परेशान करने वाले युवक और एग्जाम देने आई लड़की दोनो पति पत्नी हैं. दोनो की शादी 6 माहीने पहले आर्य समाज में हो रखी है. लेकिन पिछले कुछ समय से लड़की अपने पिता के घर पर ही रह रही थी. जिसके चलते युवक उसे बार-बार बात करने के लिए परेशान कर रहा था.