लोहावट (जोधपुर).लोहावट थाना पुलिस ने मादक पदार्थों और स्प्रिट निर्मित अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लोहावट के भजननगर में बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने स्प्रिट से अवैध शराब निर्माण करने की फैक्ट्री सहित भारी मात्रा में स्प्रिट और शराब सहित एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. लोहावट थानाधिकारी इमरान खान ने बताया कि जिला पुलिस अधिक्षक अनिल कयाल ने अवैध शराब और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के विशेष निर्देश दिए गए थे.
मुखबिर की सूचना के आधार पर लोहावट थानाधिकारी इमरान खान और उनकी टीम को भजननगर में अवैध शराब फैक्ट्री की जानकारी मिली, जिस पर फलोदी एएसपी दीपक शर्मा के सुपरविजन में लोहावट पुलिस टीम की ओर से भजनगर स्थित एक खेत में बने मकान में दबिश दी गई तो वहां से भारी मात्रा में ड्रमो में भरा स्प्रिट, स्प्रिट से निर्मित अवैध शराब से भरे 72 कार्टन, अवैध शराब बनाने की मशीन, हजारो की संख्या में खाली बोतलें, लेबल, ढक्कन और शराब पैकिंग मशीन मिली.