राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: अवैध शराब की फैक्ट्री सहित भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

जोधपुर के लोहावट थाना पुलिस ने मादक पदार्थों और स्प्रिट निर्मित अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की फैक्ट्री सहित भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद किया है. साथ ही मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जोधपुर समाचार,  Jodhpur news
अवैध शराब की फैक्ट्री सहित भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद

By

Published : Mar 1, 2021, 10:01 AM IST

लोहावट (जोधपुर).लोहावट थाना पुलिस ने मादक पदार्थों और स्प्रिट निर्मित अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लोहावट के भजननगर में बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने स्प्रिट से अवैध शराब निर्माण करने की फैक्ट्री सहित भारी मात्रा में स्प्रिट और शराब सहित एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. लोहावट थानाधिकारी इमरान खान ने बताया कि जिला पुलिस अधिक्षक अनिल कयाल ने अवैध शराब और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के विशेष निर्देश दिए गए थे.

अवैध शराब की फैक्ट्री सहित भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद

मुखबिर की सूचना के आधार पर लोहावट थानाधिकारी इमरान खान और उनकी टीम को भजननगर में अवैध शराब फैक्ट्री की जानकारी मिली, जिस पर फलोदी एएसपी दीपक शर्मा के सुपरविजन में लोहावट पुलिस टीम की ओर से भजनगर स्थित एक खेत में बने मकान में दबिश दी गई तो वहां से भारी मात्रा में ड्रमो में भरा स्प्रिट, स्प्रिट से निर्मित अवैध शराब से भरे 72 कार्टन, अवैध शराब बनाने की मशीन, हजारो की संख्या में खाली बोतलें, लेबल, ढक्कन और शराब पैकिंग मशीन मिली.

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, भारत बायोटेक की बनाई 'कोवैक्सिन' का लगवाया टीका

इस दौरान पुलिस ने वहां से शराब तस्कर विष्णुनगर निवासी बनवारी लाल विशनोई को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि स्प्रिट से अवैध शराब बनाने की इस फैक्ट्री और शराब तस्कर बनवारी लाल को पकड़वाने में कॉन्स्टेबल प्रदीप विश्नोई की अहम भूमिका रही. फिलहाल, इस मामले में स्पेशल टीम जोधपुर ग्रामीण और लोहावट थाना पुलिस अब सयुंक्त रूप से शराब तस्कर बनवारी लाल से पूछताछ में जुट गई है. इसके साथ ही इस पूरे शराब गिरोह के भंडाफोड़ में जुट हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details