जोधपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो रहा है. इसकी बानगी 25 जनवरी की शाम को ओसियां के सरकारी अस्पताल में देखने को मिली. यहां एक गर्भवती महिला ने सामान्य प्रसव से 5 किलो 900 ग्राम के बच्चे को जन्म दिया. माना जा रहा है कि सामान्य प्रसव से करीब छह किलो के शिशु का जन्म होने का ये पहला मामला है. अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर प्रदीप चौधरी ने बताया कि इससे प्रदेश में पहले छह किलो या इससे अधिक वजन के शिशु का जन्म सिजेरियन से हुए हैं.
शिशु को सांस लेने में तकलीफ: डॉक्टर प्रदीप चौधरी ने बताया कि गुरुवार शाम शिशु को सांस लेने में तकलीफ हुई, तो उसे जोधपुर के उम्मेद अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल, वह स्वस्थ है. डॉक्टर चौधरी ने बताया कि पल्ली गांव निवासी हवा देवी बुधवार शाम ही अस्पताल आई थी, उसे प्रसव पीड़ा हो रहा था. उस समय अस्पताल में शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक पुरोहित, स्टाफ में सज्जन बेनिवाल और संगीता थे. तुरंत गाइनी डॉक्टर को कॉल किया गया, लेकिन गाइनी डॉक्टर के आने से पहले ही हवा देवी को लेबर पेन ज्यादा होने लगा. इसके बाद यहां मौजूद डॉक्टर और स्टाफ ने प्रसव करवाया. हवा देवी ने बेटे को जन्म दिया. वहीं, सीएमएचओ डॉक्टर जितेंद्र पुरोहित ने ओसियां के चिकित्सा कर्मियों के कार्य की सराहना की.