राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर : शादी के 20 दिन बाद ही पति ने पत्नी को घर से निकाला, केस दर्ज - जोधपुर क्राइम न्यूज

जोधपुर में एक पति ने शादी के महज 20 दिन बाद ही पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया. साथ ही उस पर गहने चोरी के केस भी दर्ज करवाए हैं. जिसके बाद पत्नी के रिश्ते बचाने के तमाम प्रयास फेल होने पर उसने अब पति पर केस दर्ज करवाया है.

rajasthan news, जोधपुर क्राइम न्यूज
जोधपुर में पति ने पत्नी को निकाला घर से

By

Published : Aug 23, 2020, 2:32 PM IST

जोधपुर. जिले के एक युवक ने शादी के महज 20 दिन बाद ही पत्नी को घर से बेघर कर दिया. दूसरी तरफ पत्नी रिश्ता जोड़ने की हर कोशिश करती रही, इस पर पति का दिल तो नहीं पसीजा बल्कि उसने पीड़िता पर गहने चोरी का केस दर्ज करवा दिया. जिसके बाद पीड़िता ने अब पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

जोधपुर में पति ने पत्नी को निकाला घर से

शादियों के टूटने के मामले तो समय-समय पर सामने आते रहे हैं. अधिकतर मामलों में लंबे विवाद के बाद रिश्ते तोड़ने को देखने मिलते है लेकिन जोधपुर में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां शादी के 20 दिन बाद ही पति-पत्नी में अनबन हुई और पति ने पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद महिला 5 महीने तक रिश्ता बचाए रखने की पूरजोर कोशिश करती रही लेकिन पति का दिल नहीं पसीजा.

यह भी पढ़ें.जोधपुर: हथियार तस्कर को पकड़ना पड़ा भारी, डांगियावास थाने के 24 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

पीड़ित महिला महिला थाने के पुलिस परामर्श केंद्र में गई. यहां भी लगभग 5 महीने तक लंबी काउंसलिंग चली, लेकिन पति किसी भी सूरत में उसे अपनाने को तैयार नहीं हुआ उल्टे पति ने महिला के खिलाफ अपने घर से गहने चोरी करने का केस दर्ज करवा दिया. इसके बाद महिला के सारे सपने जैसे टूट ही गए. पीड़ित महिला ने अब पुलिस की मदद ली है और पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट, अप्राकृतिक कृत्य सहित धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें.जोधपुर: तांत्रिक के कहने पर आत्मा लेने MDM अस्पताल पहुंचा युवक, पुलिस ने पकड़ा

मामले को लेकर महिला थानाधिकारी किरण गोदारा ने बताया कि पीड़ित महिला अपने घर बसाने को लेकर पिछले 5 महीने से हर संभव प्रयास कर रही है. साथ ही महिला परामर्श केंद्र में 3 बार काउंसलिंग भी करवाई गई, लेकिन महिला के पति का किसी और लड़की के साथ अफेयर होने की बात भी सामने आई है. जिसके चलते महिला के पति ने उसे घर में नहीं आने दे रहा है. फिलहाल अब पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर भी महिला पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details