जोधपुर. जिले के भोपालगढ़ के बिराई गाँव में गुरुवार को आरो प्लांट में अचानक आग लग गई. लालाराम के यहां संचालित हो रहे इस आरो प्लांट में अचानक आग लगने से मशीन प्लांट, कैंपर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद कर्मचारी फैक्ट्री से बाहर निकले और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी.
वहीं प्लांट के पास रखे हुए कृषि सामान मूंग, मोठ, यूरिया भी जलकर पूरी तरह राख हो गए. इस दौरान मौके पर खड़े युवाओं ने आग बुझाने के प्रयास किए लेकिन वे लोग आग पर काबू नहीं कर पाए. वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पर काबू पाया.