राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बालेसर के राता भाखर पहाड़ी पर विशाल मेला हुआ आयोजित - भाखर पहाड़ी बालेसर खबर

बालेसर कस्बे के अमृतनगर स्थित राता भाखर पहाङी पर संत महात्माओं के सानिध्य में विशाल मेला आयोजित हुआ. जिसमें सैकड़ों की तादाद में श्रदालुओं ने भाग लिया.

balesar bhakhar pahadi news, jodhpur news, बालेसर जोधपुर न्यूज, भाखर पहाड़ी बालेसर खबर

By

Published : Sep 2, 2019, 3:23 PM IST

बालेसर (जोधपुर).कस्बे के राता भाखर पहाड़ी पर विशाल भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें आसपास के गांव से आए दर्जनों भजन गायक कलाकारों ने आकर्षक भजनों की प्रस्तुतियां दी. वहीं बाड़ी थान महंत गोकुल गिरी जी महाराज और रातभाकर महंत मूलगिरी जी महाराज के सानिध्य में मंगल आरती के बाद सैकड़ों लोगों ने राता भाकर पहाड़ी के परिक्रमा लगायी गई. इसके बाद मेला शुरू हुआ.

राता भाखर पहाङी पर विशाल मेला हुआ आयोजित

यह भी पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: चूरू की 'गरिमा' 7 सितंबर को PM मोदी के साथ देखेंगी चंद्रयान की लॉन्चिंग

आसपास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु गाड़ियों में एंव पैदल पहाड़ी पर पहुंचे. यहां भक्तों ने गुरु जलन्धर नाथ जी के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया. वहीं मंदिर परिसर से नीचे हाट बाजार लगा. जिसमें महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने जमकर खरीददारी की. मेले में कई भामाशाओं ने ठन्डे पानी की प्याऊ भी लगवायी गयी. इस मौके शेत्र के कई सन्त, महात्माओं और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details