भोपालगढ़ (जोधपुर).विधानसभा क्षेत्र के मुरली कृषि फार्म में करंट आने से हिरादेसर गांव के एक किसान की मौत हो गई. किसान का शव बिजली के जोरदार करंट से पूरी तरह से झुलस चुका है.
जानकारी के अनुसार जोधपुर निवासी राजकुमार व्यास के मेलाना में मुरली कृषि फार्म पर अपने परिवार के साथ मृतक किसान केशाराम पुत्र पुन्नाराम सोऊ उम्र 45 वर्ष हीरादेसर निवासी कृषि का कार्य कर रहा था. तभी वह तारों के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.