जोधपुर.जिला पुलिस कमिश्नरेट का एक कांन्स्टेबल 3 दिन से लापता है जिसका कोई सुराग अभी तक पुलिस को नहीं मिला है. कॉस्टेबल के परिजनों ने स्थानीय उदय मंदिर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है मामले को लेकर. रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस लाइन में कार्यरत शेर सिंह वर्तमान में कमिश्नर आवास पर गार्ड के तौर पर तैनात थे.
जोधपुर में तीन दिन से कांस्टेबल लापता हुआ 7 दिसंबर को हमेशा की तरह सुबह घर से निकला थे लेकिन शाम तक घर नहीं वापस लौटे. परिजनों के मुताबिक कांस्टेबल ने 7 तारीख की शाम को अपने भाई को फोन किया था. कांस्टेबल ने कहा था कि मैंने अपनी बाइक को राईकाबाग बाग बस स्टैंड पर खड़ा कर दिया है. मैं कर्जे से परेशान हूं और मरने जा रहा हूं. इसके बाद परिजनों ने कायलाना के आसपास उसे ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला.
परिजनों के साथ-साथ पुलिस भी उसकी तलाश कर रही है गुरुवार को पुलिस ने शेर सिंह के गुमशुदा होने के पोस्टर भी बसों में चस्पा कर दिए. इसके अलावा अधिकारियों के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम और पुलिस के जवान कायलाना झील में बोर्ड के साथ पहुंचे जहां गोताखोरों ने शेर सिंह का शव तलाशने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें:बूंदी: जिला प्रमुख और प्रधान पद के चुनावों में हो सकती है क्रॉस वोटिंग
ये भी पढ़ें:हर्षद मेहता पार्ट-2: गौरव माहेश्वरी...जिसने 99 फर्जी कंपनियों के जरिए GST घोटाले को अंजाम दिया
ऐसा भी माना जा रहा है कि अगर 7 तारीख को शेर सिंह ने आत्महत्या की होती तो आज तक उसका शव तैर कर ऊपर आ जाता है. लेकिन उसका शव अभी तक नहीं मिला है. ऐसे में पुलिस को आशंका है कि शेर सिंह ऐसा तो नहीं की कहीं और चला गया हो. हालांकि, अभी भी कॉस्टेबल का मोबाइल फोन बंद आ रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जोधपुर: जिला कलेक्टर की ब्लॉक उपखण्ड अधिकारियों के साथ VC
जोधपुर जिले में कोरोना के टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है. इसको लेकर गुरुवार को जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने जोधपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी उपखंड अधिकारियों के साथ एक बैठक ली. उन्होंने कोरोना वैक्सीन एक्शन को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश दिए. बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि आप सभी के इलाके में टीकाकरण को लेकर मौजूदा इंतजाम की समीक्षा कीजिए. इसके अलावा आवश्यकताएं क्या-क्या है और अभी तक क्या-क्या चीज पहुंची है इस को लेकर विस्तृत जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध कराएं.
कलेक्टर ने कहा कि तैयारियों के लिए प्रति सप्ताह समीक्षा होगी. अभी तक सिर्फ बच्चों का टीकाकरण का अनुभव सभी लोगों का है लेकिन पहली बार ऐसा होगा कि बड़े लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. ऐसे में इस चुनौतीपूर्ण कार्य को लेकर निचले स्तर तक निर्देशों की पारदर्शिता होनी आवश्यक है.