जोधपुर. शहर में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है. इसकी बानगी जोधपुर के कुड़ी इलाके में देखने को मिली. सीसीटीवी कैमरे लगाने से नाराज पड़ोस में ही रहने वाले युवक ने उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. यह पूरी घटना पीड़ित के घर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.दरअसल होली के दूसरे दिन देवेंद्र प्रजापत पर पास में ही रहने वाले करण राव ओर उसके घर वालों ने हमला कर दिया. इसके बाद उसकी गर्दन पर चाकू से वार कर दिया. इस हादसे में देवेंद्र चोटिल हो गया जिसके बाद उसे आस पास के लोग अस्पताल लेकर गए.
आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी, घटना सीसीटीवी में कैद - police
जोधपुर में एक युवक ने पड़ोस में रहने वाले दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया.विवाद घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे को लगाने पर हुई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लेकिन कुड़ी पुलिस ने आरोपी करण राव की रिपोर्ट पर देवेंद्र के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया.लेकिन जब इस पूरे घटनाक्रम का देवेंद्र ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिया तो घायल देवेंद्र के पर्चा बयान लेकर करण राव के खिलाफ भी पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया. जिसमें करण और उसके परिजन उसके साथ मारपीट और चाकू से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं.
लेकिन दूसरी ओर बावजूद पुलिस उल्टा पीड़ित को ही अंदर डालने की धमकी दे रही है.पीड़ीत युवक ने जस संबंध में पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी शिकायत दी. लेकिन पीड़ित का आरोप है कि पुलिस कोई कार्रवाई नही कर रही. ऐसे आरोपी उन्हें धमकियां दी रहा है आरोपी आदतन आपराधिक पर्वर्तीक का भी है. ऐसे में पीड़ित ने पुलिस से उचित कार्रवाई करने की मांग की है.