लूणी (जोधपुर). कस्बे में करीब पांच दिन से लगातार टिड्डियों का दल दिनों-दिन फैलता जा रहा है. प्रशासन दिन-रात करके इनको रोकने के लिए प्रयास कर रही है, लेकिन कीटनाशकों का भी इन पर कोई असर दिखाई नहीं पड़ता है. लूणी में किसानों के खेतों में बोई हुई 90 प्रतिशत फसलों को टिड्डियों ने लगभग चट कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को लुणावास खारा और सालावास के आसपास गांवों में टिड्डियों ने पड़ाव डाला और 50 से 60 बीघा में बोई फसलों को पूरी तरह से चट कर लिया गया है. हालांकि अपनी ओर से प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है, लेकिन टिड्डियों का दल अधिक मात्रा में फैलने से इन पर काबू कर पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है.