राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टिड्डी टेररः जोधपुर के लूणी में टिड्डियों ने मचाई तबाही, अन्नदाताओं की 90 प्रतिशत फसलें की चट - जोधपुर टिड्डी की खबरें

प्रदेशभर में टिड्डियां किसानों के खेतों के लिए काल बनी हुई हैं. जोधपुर के लूणी क्षेत्र में बड़ी संख्या में इन टिड्डियों का दल तबाही मचा रहा है. यहां के किसानों के लगभग 90 प्रतिशत फसलों को टिड्डियां चट कर चुकी हैं.

लूणी जोधपुर ताजा हिंदी खबर, जोधपुर में टिड्डियों का कहर, jodhpur latest news, locust attack jodhpur luni news
लूणी में टिड्डियों का कहर जारी

By

Published : Jan 10, 2020, 5:05 PM IST

लूणी (जोधपुर). कस्बे में करीब पांच दिन से लगातार टिड्डियों का दल दिनों-दिन फैलता जा रहा है. प्रशासन दिन-रात करके इनको रोकने के लिए प्रयास कर रही है, लेकिन कीटनाशकों का भी इन पर कोई असर दिखाई नहीं पड़ता है. लूणी में किसानों के खेतों में बोई हुई 90 प्रतिशत फसलों को टिड्डियों ने लगभग चट कर लिया है.

लूणी में टिड्डियों का कहर जारी

जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को लुणावास खारा और सालावास के आसपास गांवों में टिड्डियों ने पड़ाव डाला और 50 से 60 बीघा में बोई फसलों को पूरी तरह से चट कर लिया गया है. हालांकि अपनी ओर से प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है, लेकिन टिड्डियों का दल अधिक मात्रा में फैलने से इन पर काबू कर पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है.

यह भी पढे़ं- राजस्थान में टिड्डी दल से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर

समाजसेवी लवजीत बिश्नोई के अनुसार इस बार किसानों ने सरसों, जीरा और गेहूं की फसल बोई है. जिसका 90 प्रतिशत टिड्डियां चट कर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने पर भी टिड्डियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन काबू पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है. बता दें कि मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार से मिलकर फसलों की जायजा लेकर आश्वासन दिया. साथ ही मौके पर पहुंचे ग्रामसेवक पटवारी ने जायजा लेकर रिपोर्ट दर्ज की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details