जोधपुर.भजनलाल मंत्रिमंडल का गठन हो गया है. इसमें मारवाड़ के 8 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. इनमें चार को कैबिनेट में जगह मिली है. मंत्री के चयन में भाजपा ने जातिगत समीकरण को ध्यान में रखा है. मारवाड़ से लगभग हर वर्ग को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. ज्यादातर नए चेहरों को मंत्री बनाकर भाजपा ने फिर चौंकाया है.
इसके अलावा जिनके नाम की ज्यादा चर्चा थी, उनको जगह नहीं मिलना अब चर्चा का विषय बन गया है. भाजपा ने राजपूत, जाट, पटेल, विश्नोई, अनुसूचित जाति, मूल ओबीसी, महिला को शामिल किया है. मंत्रिमंडल में पाली जिलें से दो, सिरोही से एक, जोधपुर से दो, नागौर से दो और बाड़मेर जिले से एक एक मंत्री बनाया गया है. जालोर और जैसलमेर से कोई मंत्री नहीं बनाया गया है. जबकि पोकरण विधायक प्रतापपुरी को मंत्री बनाए जाने की पूरी संभावना थी. इसी तरह से वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे जीते पुष्पेंद्र सिंह राणावत, बिलाड़ा से जीते अर्जुनराम गर्ग के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होना चौंकाता है.
पढ़ें:भजनलाल कैबिनेट में दिखा सोशल इंजीनियरिंग का कमाल, जाति और क्षेत्रीय समीकरण से साधेंगे लोकसभा चुनाव