जोधपुर. जिले में बढ़ता कोरोना संक्रमण लगातार शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों को भी अपनी जद में ले रहा है. मंगलवार को सामने आए 770 कोरोना के मामलों में जिले के ग्रामीण ब्लॉकों में 200 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. शहर में 556 मामले आए हैं. अस्पतालों में 3 लोगों की उपचार के दौरान मौत भी हुई है.
पॉजिटिव मामलों में शहर के सरदारपुरा स्थित एक समाज के छात्रावास के 22 छात्र पॉजिटिव आए हैं. फिलहाल उन सब को छात्रावास में ही क्वारंटाइन किया गया है. इसके अलावा मथुरा दास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. साथ ही कई रेजिडेंट डॉ. भी पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में कोरोना के एक्टिव मामले साढ़े पांच हजार को पार कर गए हैं. इधर, राज्य बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल भी कोरोना की चपेट में आ गई है. उन्होंने जयपुर में सैंपल दिया था. आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल वह जोधपुर स्थित अपने आवास पर होम आइसोलेशन में है.
पढ़ें:कोरोना विकराल रूप ले चुका है, अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें: अशोक गहलोत
17 फीसदी संक्रमित