राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'एक भारत श्रेष्ठ भारत' नारे संग जोधपुर भ्रमण पर निकले 750 स्काउट्स गाइड्स - एक भारत श्रेष्ठ भारत

निम्बली में चल रही राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जंबूरी में भाग ले रहे स्काउट्स गाइड्स का एक दल आज जोधपुर शहर भ्रमण पर है. विभिन्न राज्यों के 750 स्काउट्स गाइड्स इस दल में शामिल हैं (750 scout guides on Jodhpur tour). शहर के उमेद स्टेडियम से इस दल की रैली को विधायक मनीषा पंवार ने रवाना किया.

scouts guides on jodhpur tour
जोधपुर भ्रमण पर निकले 750 स्काउट्स गाइड्स

By

Published : Jan 6, 2023, 1:54 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 2:24 PM IST

जोधपुर भ्रमण पर निकले 750 स्काउट्स गाइड्स

जोधपुर. दुनिया में सौहार्द और सामाजिक समरसता की पहचान हैं नेशनल गाइड्स स्काउट्स. 7 दिन के मेगा जम्बूरी इवेंट में शामिल हैं. आज 750स्काउट्स गाइड्स दल ऐतिहासिक शहर जोधपुर को देखने निकला. विभिन्न लोक रंगों में रंगा जाबांजों का दल जोशो खरोश के साथ आगे बढ़ा. विधायक मनीषा पंवार ने इन्हें स्टेडियम से विदा किया (750 scout guides on Jodhpur tour). 65 साल बाद हुए इस बड़े इवेंट को प्रदेश सरकार के मंत्री विधायक बेहतरीन और बेजोड़ बता रहे हैं. ऐसा ही कुछ विधायक पंवार ने कहा. उन्होंने इसे अभूतपूर्व बताया.

शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने भ्रमण का पूरा कार्यक्रम साझा किया. बताया कि विभिन्न प्रांतों के स्काउट्स जोधपुर के ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण करेंगे. एक रैली निकाली जाएगी. जिसमें सभी विभिन्न धरोहरों को करीब से देखेंगे. स्काउट्स गाइड्स शहर में टाउनहॉल, आर. टी. डी. सी. होटल, जिला कलक्ट्रेट मैनगेट, पावटा सर्किल, बलदेवराम मिर्धा सर्किल, नैनीबाई मंदिर, उमेद भवन का भ्रमण करेंगे.

पारम्परिक परिधानों में निकले प्रतिभागी

पढ़ें-राष्ट्रीय जंबूरी की शुरुआत, एयर शो में हैरतअंगेज कारनामे...पारंपरिक नृत्य ने मोहा मन

प्रतिभागी उत्साहित-जोधपुर भ्रमण पर आए स्काउट गाइड दल में शामिल प्रतिभागी इसको लेकर काफी उत्साहित नजर आए. भारत के मस्तक जम्मू कश्मीर से लेकर दक्षिण राज्यों से पधारे प्रतिभागी इसमें शामिल है. उनके मुताबिक ये अनुभव कभी न भूल पाने वाला है. उनकी यादों में ये हमेशा फलेगा फूलेगा.

37 हजार प्रतिभागी, बसा टेंटों का गांव-जोधपुर के निकट निम्बली गांव में 4 जनवरी से 18 वीं राष्ट्रीय जंबूरी शुरू हुई है. जिसमें पूरे भारत से 37,000 स्काउट्स गाइड्स आए हुए हैं. इनके साथ ही इस फेहरिस्त में 10 अन्य देशों के स्काउट्स गाइड्स भी शामिल हैं. करीब 220 एकड़ जंबूरी स्थल पर इसके लिए 3500 टेंट लगाए गए हैं इसके अलावा वहां सभी प्रकार व्यवस्थाएं भी सरकार मुहैया करा रही है. मेगा इवेंट का समापन 10 जनवरी को होगा.

ये भी पढ़ें-शुरू हुई 18 वीं राष्ट्रीय जंबूरी, देश-दुनिया के स्काउट गाइड्स ने लिया हिस्सा

Last Updated : Jan 6, 2023, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details