राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ : गणतंत्र दिवस पर 50 प्रतिभाओं का होगा सम्मान

भोपालगढ़ में 71वां गणतंत्र दिवस रविवार को मनाया जाएगा. यह उपखंड स्तरीय समारोह परसराम मदेरणा स्टेडियम में होगा. ध्वजारोहण उप जिला कलेक्टर करेंगे. समारोह में 50 प्रतिभाएं सम्मानित होंगी.

भोपालगढ़ में गणतंत्र दिवस, bhopagarh news,भोपालगढ़ न्यूज,rajasthan news,परसराम मदेरणा स्टेडियम
गणतंत्र दिवस की तैयारी

By

Published : Jan 25, 2020, 8:29 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). 71 वां गणतंत्र दिवस परसराम मदेरणा स्टेडियम में मनाया जाएगा. इस समारोह में उप जिला कलेक्टर शामिल होंगे. इस अवसर पर 50 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा.

गणतंत्र दिवस की तैयारी

लिपिक ग्रेड प्रथम शिशुपाल जाखड़ ने बताया, कि गणतंत्र दिवस समारोह में 50 प्रतिभाओं को उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगे.

पढ़ें:चूरू: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर, मंत्री भंवर लाल मेघवाल होंगे मुख्य अतिथि

सम्मानित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता की 16 प्रतिभागी

रवीना चौधरी, अनिल कड़ेल, पूजा गोदारा, राजेंद्र जाट, हनुमानराम, गुड्डी दिवराया, बसंती सुथार,कौशल्या, सोनू, रेखा कोमल राव, मनीषा सुथार, अनीता सोउ, कौशल्या सोऊ, नीतू, मंजू देवड़ा शामिल हैं.

30 कर्मचारी वर्ग

राजेंद्र खदाव,रविन्द्र चौधरी,राकेश कुमार खोजा,गोविंद लाल सुथार और नरेंद्र कुमार ,सोनाराम, भगवती प्रसाद ट्रेलर, रामजीवन चौधरी, पुखराज प्रजापत ,किशन लाल सुथार, हुकमाराम,डॉ अलका बौहरा,डॉ.धर्मवीर जानू,डॉक्टर जगदीश जाट,गिरिराज किशोर नागला, मुकनाराम बेरा,रामनिवास गहलोत,सुभाष,रामकन्वरी,सुखराम सीमार,सुरेंद्र,मेलनर्स रामपाल जाखड़,बालाराम, श्याम सुंदर शर्मा, रामप्रकाश चौधरी, महेंद्र जलवानिया, रामकँवरी चोटिया, श्यामाकंवरी शर्मा, लीला देवी, सुमेर सिंह,समसुदीन.

पढ़ें:गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर, किया गया पीटी और परेड का अभ्यास

सामाजिक कार्यकर्ता, भामाशाह और अन्य वर्ग में 3 प्रतिभा मांगीलाल पारासरिया, यशोदा चौधरी, शिंभूभाई प्रजापति को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details