राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः सड़क हादसे के दौरान घायल BSF के 7 जवान जोधपुर रेफर, एक की मौत - Jodhpur news

बाड़मेर के जैसलमेर रोड क्षेत्र में शनिवार को बीएसएफ के जवानों से भरी गाड़ी और एक निजी बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस दौरान हादसे में बीएसएफ के लगभग 9 जवान घायल हो गए. जिनमें से 7 जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई.

सड़क हादसे सें बीएसएफ जवान की मौत, BSF jawan dies in road accident

By

Published : Nov 16, 2019, 6:53 PM IST

जोधपुर. बाड़मेर के जैसलमेर रोड क्षेत्र में शनिवार को बीएसएफ के जवानों से भरी गाड़ी और निजी बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दौरान हादसे में बीएसएफ के लगभग 9 जवान घायल हो गए. जिनमें से 7 जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया.

सड़क हादसे में घायल हुए BSF के 7 जवान जोधपुर रेफर, एक की मौत

वहीं, बीएसएफ के घायल जवानों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में लाया गया. जहां 7 जवानों में से एक जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि अन्य छह जवानों का जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज जारी है.

हादसे में घायल हुए जवानों को बीएसएफ की एंबुलेंस के जरिए ही जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में लाया गया. जहां घायल हुए जवानों में से 2 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार शनिवार को 50 बटालियन बीएसएफ बाड़मेर के जवान किसी काम में लिए जा रहे है. लेकिन बाड़मेर कोतवाली थाना इलाके के जैसलमेर रोड पर एक निजी बस से उनके वाहन की टक्कर हो गई और हादसे में 9 जवान घायल हो गए.

पढ़ें- बाड़मेर : सेना के ट्रक और निजी बस में भिड़ंत, हादसे में बीएसएफ के 9 जवानों समेत 12 लोग घायल

जिनमें से 2 जवानों को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में ही रखा गया और बाकी के 7 गंभीर घायलों को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में रेफर किया गया. वहीं, इलाज के दौरान हुई मौत के बाद पुलिस ने बीएसएफ के जवान का शव मोर्चरी में रखवाया है और पोस्टमार्टम सहित अन्य कार्रवाई करने के बाद बीएसएफ को सुपुर्द किया जाएगा. जहां से बीएसएफ की ओर से जवान के शव को उसके पैतृक गांव भेजा जाएगा. फिलहाल, घायलों का इलाज मथुरादास माथुर अस्पताल में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details