शेरगढ़ (जोधपुर). शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति बालेसर के खनन क्षेत्र में बंद पड़ी 6 हजार खदानें फिर से शुरू होगी. इसका निर्णय उपखंड कार्यालय ने लिया है. पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़ ने बताया कि बालेसर खनन क्षेत्र में लगभग 6 हजार खदानें पिछले डेढ़ महिने से बंद पड़ी हैं. जिसके कारण हजारों मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है.
उम्मेदसिंह राठौड़ के मुताबिक उपखंड अधिकारी और खनिज विभाग के अधिकारियों से चर्चा करने के बाद खदानें फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. श्रमिकों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग रखने के तर्ज पर ही खानों को शुरू किया जा रहा है.