राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर JNVU में 6 दिवसीय राजस्थानी संस्कृति सप्ताह की हुई शुरुआत, कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन - Jodhpur News

जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के राजस्थानी भाषा विभाग ने राजस्थानी सांस्कृतिक सप्ताह की शुरुआत की. जिसके तहत आगामी 6 दिनों तक अलग-अलग तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

राजस्थान हिंदी न्यूज, Rajasthani Cultural Week in JNVU
JNVU में राजस्थानी सांस्कृतिक सप्ताह

By

Published : Mar 1, 2021, 7:54 PM IST

जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के राजस्थानी भाषा विभाग में निरंतर रूप से अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. साथ ही राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने सहित छात्र-छात्राओं को राजस्थानी भाषा के प्रति जागरूक करने को लेकर भी विभाग की ओर से निरंतर रूप से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में छात्र सेवा मंडल के साथ मिलकर राजस्थानी संस्कृति प्रकोष्ठ की ओर से सोमवार से छह दिवसीय राजस्थानी सांस्कृतिक सप्ताह की शुरुआत की गई.

JNVU में राजस्थानी सांस्कृतिक सप्ताह

राजस्थानी संस्कृति सप्ताह में आगामी 6 दिनों तक अलग-अलग तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 2 मार्च को राजस्थानी कहानी और निबंध लेखन 3 मार्च को राजस्थानी वाद-विवाद प्रतियोगिता 4 मार्च को राजस्थानी व्यंजन और मांडणा 5 मार्च को राजस्थानी लोकगीत, मेहंदी प्रतियोगिता 6 मार्च को राजस्थानी लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. विश्वविद्यालय के राजस्थानी विभाग की ओर से आयोजित करवाए जा रहे इस कार्यक्रम में सभी संकाय के नियमित इच्छुक विद्यार्थी अपने परिचय पत्र के साथ अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें.जेपी नड्डा के जयपुर दौरे से पहले भाजपा नेत्रियों ने अपने हाथ में रचाया कमल का फूल

साथ ही इस कार्यक्रम का हिस्सा भी बन सकते हैं. राजस्थानी विभाग की शिक्षकों का कहना है कि राजस्थानी भाषा को आगे बढ़ाने और छात्रों को राजस्थानी भाषा के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details