जोधपुर.अनलॉक-1 शुरू होने के साथ ही जोधपुर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. शनिवार को कोरोना संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए हैं. वहीं. अनलॉक-1 के 6 दिनों अब तक 232 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 200 से ज्यादा मामले शहर के हैं, जबकि पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि प्रवासियों के आने से ग्रामीण क्षेत्रों में मामले बढ़ेंगे, लेकिन उनकी तुलना में शहर में संक्रमण का ज्यादा फैला रहा है.
शनिवार को सीएमएचओ कार्यालय से जारी सूची में जो संक्रमित मामले सामने आए हैं, उनमें शहर के प्रतापनगर के एक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के 2 डॉक्टर भी शामिल हैं. जोधपुर में अब तक सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर ही कोरोना की चपेट में आए थे, लेकिन किसी निजी अस्पताल के डॉक्टर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने का ये पहला मामला है.