जोधपुर.शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में चोरी की वारदातें थमने का नाम नही ले रही हैं. आए दिन चोर मरीजों के परिजनों को निशाना बना रहे हैं. गुरुवार रात को भी यहां अपने पिता के दिल का ऑपरेशन कराने आए एक व्यक्ति की जेब से मोबाइल और 50 हजार रुपये चोरी हो गए. जिसके बाद शुक्रवार को पीड़ित ने शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज कराया है.
शास्त्रीनगर पुलिस थानाधिकारी ने बताया कि पाली जिले के सोजतसिटी स्थित हिंगावास का रहने वाला महेंद्र कुमार नायक बुधवार को अपने पिता मनोहर नायक के दिल का ऑपरेशन कराने के लिए एमडीएमएच आया था. उस दिन वो चेकअप कराने के बाद अस्पताल में ही रुक गए. 8 अक्टूबर की मध्य रात ढ़ाई बजे वो और उसके पिता गेट नंबर 2 पर सो रहे थे. तभी रात में किसी शातिर जेबकतरे ने महेंद्र की जेब से 50 हजार रुपए और मोबाइल उड़ा दिए.