राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः MDM अस्पताल में नहीं थम रही चोरी की वारदातें, जेबकतरे ने उड़ाए 50 हजार रुपये और मोबाइल - शास्त्रीनगर थाना

जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल से आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. गुरुवार रात को भी यहां अपने पिता का इलाज कराने आए एक व्यक्ति की जेब से मोबाइल और 50 हजार रुपये चोरी हो गए. जिसके बाद शुक्रवार को पीड़ित ने शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज कराया है.

jodhpur news, rajasthan news
जोधपुर के MDM अस्पताल में एक व्यक्ति के 50 हजार रुपए और एक मोबाइल चोरी हो गया

By

Published : Oct 9, 2020, 7:43 PM IST

जोधपुर.शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में चोरी की वारदातें थमने का नाम नही ले रही हैं. आए दिन चोर मरीजों के परिजनों को निशाना बना रहे हैं. गुरुवार रात को भी यहां अपने पिता के दिल का ऑपरेशन कराने आए एक व्यक्ति की जेब से मोबाइल और 50 हजार रुपये चोरी हो गए. जिसके बाद शुक्रवार को पीड़ित ने शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज कराया है.

जोधपुर के MDM अस्पताल में एक व्यक्ति के 50 हजार रुपए और एक मोबाइल चोरी हो गया

शास्त्रीनगर पुलिस थानाधिकारी ने बताया कि पाली जिले के सोजतसिटी स्थित हिंगावास का रहने वाला महेंद्र कुमार नायक बुधवार को अपने पिता मनोहर नायक के दिल का ऑपरेशन कराने के लिए एमडीएमएच आया था. उस दिन वो चेकअप कराने के बाद अस्पताल में ही रुक गए. 8 अक्टूबर की मध्य रात ढ़ाई बजे वो और उसके पिता गेट नंबर 2 पर सो रहे थे. तभी रात में किसी शातिर जेबकतरे ने महेंद्र की जेब से 50 हजार रुपए और मोबाइल उड़ा दिए.

ये भी पढ़ेंःगहलोत अपने शहर को न कोरोना से बचा पाए और न ही गड्ढों से : पूनिया

वहीं, युवक को सुबह उठने पर जब चोरी की घटना का पता चला तो, उसने आस-पास तलाशा मगर उसे कुछ नहीं मिला. उसके बाद वो शास्त्रीनगर थाने पहुंचा और चोरी का मामला दर्ज करवाया. जिसकी बाद पुलिस ने चोरी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details