जोधपुर.50 पाकिस्तानी हिन्दुओं का जत्था रविवार को जोधपुर (50 Pakistani Hindus reached Jodhpur) पहुंचा. ये सभी लोग जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन से यहां (Came Jodhpur by Jammu Tawi train) पहुंचे थे. जिसकी सूचना के बाद खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं और सभी यात्रियों को हिरासत में ले लिया. बताया गया कि इन सभी यात्रियों के वीजा में जोधपुर की यात्रा का जिक्र नहीं था. जिसके चलते यहां पहुंचने पर यात्रियों को रोक उन्हें हिरासत में लिया गया. इसके बाद यात्रियों से जानकारियां जुटाने के बाद उन्हें आगे जाने दिया गया.
खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान से आए सभी यात्रियों से उनके परिचित व परिवार के सदस्यों के नाम-पते व मोबाइल नंबर सहित अन्य अहम जानकारी ली गई. इसके बाद उन्हें आगे जाने दिया गया. बताया गया कि ज्यादातर यात्री शहर से लगे गांवों की ओर गए हैं, जिनके परिचितों के नाम पते व मोबाइल नंबर ले लिए गए हैं.