राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर पहुंचे 50 पाकिस्तानी, एजेंसियां सक्रिय...यहां जानिए पूरा मामला - Came Jodhpur by Jammu Tawi train

50 पाकिस्तानी रविवार को जोधपुर (50 Pakistanis reached Jodhpur) पहुंचे, जिन्हें खुफिया सूचना के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बताया गया कि इन सभी के वीजा में जोधपुर की यात्रा का जिक्र नहीं था.

50 Pakistanis reached Jodhpur
जोधपुर पहुंचे 50 पाकिस्तानी

By

Published : Nov 7, 2022, 9:02 AM IST

Updated : Nov 7, 2022, 9:56 AM IST

जोधपुर.50 पाकिस्तानी हिन्दुओं का जत्था रविवार को जोधपुर (50 Pakistani Hindus reached Jodhpur) पहुंचा. ये सभी लोग जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन से यहां (Came Jodhpur by Jammu Tawi train) पहुंचे थे. जिसकी सूचना के बाद खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं और सभी यात्रियों को हिरासत में ले लिया. बताया गया कि इन सभी यात्रियों के वीजा में जोधपुर की यात्रा का जिक्र नहीं था. जिसके चलते यहां पहुंचने पर यात्रियों को रोक उन्हें हिरासत में लिया गया. इसके बाद यात्रियों से जानकारियां जुटाने के बाद उन्हें आगे जाने दिया गया.

खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान से आए सभी यात्रियों से उनके परिचित व परिवार के सदस्यों के नाम-पते व मोबाइल नंबर सहित अन्य अहम जानकारी ली गई. इसके बाद उन्हें आगे जाने दिया गया. बताया गया कि ज्यादातर यात्री शहर से लगे गांवों की ओर गए हैं, जिनके परिचितों के नाम पते व मोबाइल नंबर ले लिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें - भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश, मार गिराए दो घुसपैठिए

दरअसल, भारत सरकार के पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं को वीजा देने की घोषणा के बाद (India announces visa to Pakistani Hindus) से ही सीमा पर तेजी से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हुआ है. हाल ही में 100 से ज्यादा पाकिस्तानी हिंदुओं का एक जत्था वाघा बॉर्डर से भारत में प्रवेश कर जोधपुर व अन्य क्षेत्रों में आया था.

Last Updated : Nov 7, 2022, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details