भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ के आसोप में बुधवार को 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ भोपालगढ़ क्षेत्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 24 पर पहुंच गया है. इनमें से 16 रिकवर हो गए हैं और फिलहाल 8 मरीजों का इलाज जारी है.
पढ़ें:भरतपुर में सामने आए 24 नए कोरोना मरीज, 1876 पर पहुंचा आंकड़ा
भोपालगढ़ क्षेत्र में अभी तक 4600 सैंपल की कोरोना जांच हो चुकी है. पिछले 3 दिनों से भोपालगढ़ क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. अभी यहां के अरटिया कला के एक, कोसाना के एक, भोपालगढ़ के एक, आसोप के चार और दियावड़ी गांव (नागौर जिले के नजदीक है गांव) के एक कोरोना मरीज का इलाज चल रहा है.
पढ़ें:Rajasthan : 15 अक्टूबर से पहले होंगे पंचायत चुनाव, 10 जुलाई को आयोग की अहम बैठक
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से समय-समय पर लोगों को कोरोना संक्रमण की जानकारी देकर बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं. इस दौरान भोपालगढ़ क्षेत्र के सभी गांवों में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद अभी तक 4600 ग्रामीणों के सैंपल लिए जा चुके हैं. ऐसे में भोपालगढ़, नाड्सर, हिरादेसर, अरटिया कला, नांदिया प्रभावती, कोसाना और कुड़, आसोप में 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं. इनमें से अभी तक 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज वापस रिकवर होकर ठीक हो गए हैं. बुधवार को आई रिपोर्ट में आसोप के 4 और दियावारी गांव से एक मरीज सामने आया है. आसोप के 4 कोरोना मरीजों में 3 दुकानदार और एक इलेक्ट्रीशियन है.
राजस्थान में बुधवार को सामने आए 659 कोरोना मरीज
राजस्थान में बुधवार को 659 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. साथ ही 10 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 22,063 पर पहुंच गया है और कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 482 पर पहुंच गया है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 9,63,454 सैंपल लिए गए हैं. प्रदेश में फिलहाल कोरोना के कुल 4715 एक्टिव केस हैं.