जोधपुर. प्रदेश के राज्य वृक्ष खेजड़ी को संरक्षण देने को लेकर चल रही कवायद के तहत एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ग्रामीण पुलिस ने एक सोलर प्लांट की साइट पर जमींदोज किए गए 47 खेजड़ी के पेड़ खुदवा कर बाहर निकाले. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और 11 लोगों को पाबंद भी किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिह ने बताया कि 8 अप्रैल को बाप थाना क्षेत्र के बरसिंगा गांव के पास निर्माणाधीन सोलर प्लांट मे भारी मात्रा में खेजड़ी के पेड़ों की कटाई कर जमीन में दबाने की जानकारी मिली थी. अग्रिम कार्रवाई के लिए उपखण्ड अधिकारी को सूचित किया गया. रविवार को फलोदी एएसपी अकलेष कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक दल मौके पर गया.
पढ़ेंःचूरू: खेजड़ी की लकड़ी की तस्करी करते पांच गिरफ्तार
साथ में बाप के एसडीएम मांगीलाल सुथार, तहसीलदार रमजान खान ने बैठक कर बाप थानाधिकारी, समरवीर सिंह और तहसीलदार रमजान खान को मौके पर भेजा गया. एज्यूर सोलर कंपनी की साइट पर जेसीबी से खुदाई की. जमीन में दबाई हुई खेजड़ी के 47 पेड़ों को बाहर निकलवाया. तहसीलदार बाप द्वारा काश्तकारी अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया. साथ ही काटी गई खेजड़ी के 47 पेड़ों को थाना परिसर में सुरक्षित रखवाया गया है.