राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोलर प्लांट साइट पर जमींदोज 47 खेजड़ी के वृक्ष निकाले, पुलिस ने किया मामला दर्ज - खेजड़ी के 47 वृक्ष जमींदोज कर दिए

जोधपुर के बाप थाना क्षेत्र के बरिंसगा गांव के पास सोलर प्लांट के लिए खेजड़ी के 47 वृक्ष जमींदोज कर दिए गए थे. शिकायत पर इन्हें वापस निकलवाया गया है और 11 लोगों को पाबंद किया गया है.

47 Khejri tree buried in sand in Jodhpur, case filed
सोलर प्लांट साइट पर जमींदोज 47 खेजड़ी के वृक्ष निकाले, पुलिस ने किया मामला दर्ज

By

Published : Apr 10, 2023, 8:20 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 12:28 AM IST

खेजड़ी के वृक्ष काटकर किए जमींदोज, मामला दर्ज

जोधपुर. प्रदेश के राज्य वृक्ष खेजड़ी को संरक्षण देने को लेकर चल रही कवायद के तहत एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ग्रामीण पुलिस ने एक सोलर प्लांट की साइट पर जमींदोज किए गए 47 खेजड़ी के पेड़ खुदवा कर बाहर निकाले. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और 11 लोगों को पाबंद भी किया है.

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिह ने बताया कि 8 अप्रैल को बाप थाना क्षेत्र के बरसिंगा गांव के पास निर्माणाधीन सोलर प्लांट मे भारी मात्रा में खेजड़ी के पेड़ों की कटाई कर जमीन में दबाने की जानकारी मिली थी. अग्रिम कार्रवाई के लिए उपखण्ड अधिकारी को सूचित किया गया. रविवार को फलोदी एएसपी अकलेष कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक दल मौके पर गया.

पढ़ेंःचूरू: खेजड़ी की लकड़ी की तस्करी करते पांच गिरफ्तार

साथ में बाप के एसडीएम मांगीलाल सुथार, तहसीलदार रमजान खान ने बैठक कर बाप थानाधिकारी, समरवीर सिंह और तहसीलदार रमजान खान को मौके पर भेजा गया. एज्यूर सोलर कंपनी की साइट पर जेसीबी से खुदाई की. जमीन में दबाई हुई खेजड़ी के 47 पेड़ों को बाहर निकलवाया. तहसीलदार बाप द्वारा काश्तकारी अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया. साथ ही काटी गई खेजड़ी के 47 पेड़ों को थाना परिसर में सुरक्षित रखवाया गया है.

पढ़ेंःजोधपुर: उखाड़े गए 35 राज्य वृक्ष खेजड़ी के पेड़, घटना से पर्यावरण प्रेमियों में रोष

मौके पर शांती व्यवस्था भंग करने पर मदनसिंह पुत्र उमेदसिंह राजपूत निवासी बावडी बरसिंगा को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा सांगसिंह पुत्र मूलसिंह, सुमेरसिंह पुत्र प्रेमसिंह, लोकेन्द्रसिंह पुत्र भंवरसिंह, झुंझारसिंह पुत्र भैरूसिंह, भैरूसिंह पुत्र पेम्पसिंह, मुन्नाराम पुत्र नारायणराम, रामचन्द्र पुत्र नेताराम, गंगासिंह पुत्र भाखरसिंह, भागीरथ पुत्र भजनाराम, ओम प्रकाश पुत्र बीरबलराम और भगवानाराम पुत्र हरजीराम सहित 11 जनों को पाबंद किया गया.

पढ़ेंःहनुमानगढ़ कोर्ट परिसर में खेजड़ी के पेड़ काटने पर बिश्नोई समाज आक्रोशित

क्षेत्र में पहले हुए आंदोलनःगत वर्ष फलोदी और बाप क्षेत्र में लग रहे सोलर प्लांट के लिए काटी जा रही खेजड़ियों को लेकर पर्यावरण प्रेमियों ने जोरदार आंदोलन किया था. उस दौरान भी कई जगह पर जेसीबी चलाकर लोगों ने दबाई गई खेजड़ी निकाली थी. हालांकि यह पहला मौका बताया जा रहा है जब पुलिस ने प्रशासन के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की है. यह उसी आंदोलन का नतीजा है.

Last Updated : Apr 11, 2023, 12:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details