भोपालगढ़ (जोधपुर). राजस्थान के भोपालगढ़ चिकित्सा ब्लॉक क्षेत्र में अब तक 4400 ग्रामीणों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. वहीं, यहां कुल 18 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 16 व्यक्ति रिकवर हो गए हैं और दो पॉजिटिव मरीजों का अभी इलाज जारी है.
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि चिकित्सा विभाग लगातार लोगों को कोरोना से बचाव के नियम पालन करने की हिदायत दे रहा है. वहीं भोपालगढ़, नाड्सर, हिरादेसर, अरटिया कला, नांदिया प्रभावती, कोसाना और कुड़ में 18 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से अभी तक 16 पॉजिटिव मरीज रिकवर हो गए हैं.