राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ ब्लॉक में सही खानपान के कारण कोरोना के कम मामले, रिकवर रेट भी अच्छी : CMHO - भोपालगढ़ में कोरोना

भोपालगढ़ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार सैंपलिंग की जा रही है. अब तक यहां 4400 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है.

rajasthan news  भोपालगढ़ में कोरोना
कुल 4400 लोगों की हुई सैंपिलंग

By

Published : Jul 7, 2020, 3:34 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). राजस्थान के भोपालगढ़ चिकित्सा ब्लॉक क्षेत्र में अब तक 4400 ग्रामीणों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. वहीं, यहां कुल 18 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 16 व्यक्ति रिकवर हो गए हैं और दो पॉजिटिव मरीजों का अभी इलाज जारी है.

कुल 4400 लोगों की हुई सैंपिलंग

मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि चिकित्सा विभाग लगातार लोगों को कोरोना से बचाव के नियम पालन करने की हिदायत दे रहा है. वहीं भोपालगढ़, नाड्सर, हिरादेसर, अरटिया कला, नांदिया प्रभावती, कोसाना और कुड़ में 18 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से अभी तक 16 पॉजिटिव मरीज रिकवर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें.COVID-19 : प्रदेश में 234 नए पॉजिटिव केस, बीते 12 घंटों में 4 की मौत, एक्टिव केस बढ़े

CMHO ने बताया कि भोपालगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामीणों की खानपान सही होने के कारण कोरोना के कम केस आ रहे हैं. इस समय क्षेत्र में रिकवर दर भी बहुत ही अच्छी बनी हुई है.

जोधपुर में अब तक कुल 3087 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, कुल 60 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हुई है. इसके अलावा यहां 493 एक्टिव केस मौजूद हैं. साथ ही जिले में कुल 1 लाख 59 हजार 228 लोगों की सैंपलिंग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details