जोधपुर.कहा जाता है युवा कंधों पर ही समाज की जिम्मेदारी है. इसी जिम्मेदारी को समझते हुए जोधपुर के कुछ युवाओं ने कोरोना की तीसरी लहर से जंग लड़ने के लिए सकरात्मक पहल की है. इन युवाओं ने 50 लाख का फंड जुटाकर जोधपुर में निशुल्क चाइल्ड कोविड सेंटर शुरू किया है. कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने में यह चाइल्ड कोविड सेंटर वरदान साबित होगा.
राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर के चपेट में बच्चे आने लगे हैं. हर जगह बच्चों के लिए अस्पतालों में कोविड वार्ड बनाया जा रहा है. ऐसा ही एक शहर में प्रदेश का पहला निजी पीडियाट्रिक वार्ड बनाया गया है. यह कोविड वार्ड 30 बेड का बनाया गया है. यह वार्ड चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 21 स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एसेंट स्कूल लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान ने खोला है. इस कोविड सेंटर में नवजात से लेकर 15 साल तक के बच्चों के बीमारी को लेकर सुविधाएं होगी. साथ ही यहां 24 घंटे मेडिकल की सुविधा भी होगी.
यह भी पढ़ें.World No Tobacco Day 2021: फेफड़े को कमजोर कर रहा तंबाकू, कोरोना को भी दे रहा दावत
जोधपुर में युवाओं की टीम ने बच्चों को लाने ले जाने के लिए टीम ने 2 एंबुलेंस भी खरीदी है. एंबुलेंस सेवा 24 घंटे लाने ले जाने की सेवा उपलब्ध रहेगी. साथ ही कोविड वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंड, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित जरूरी के सभी मेडिकल उपकरण और मेडिकल टीम की सुविधा निशुल्क रहेगी.
पैरेंट्स के रहने की विशेष सुविधा भी