राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर के 4 युवाओं ने की तीसरी लहर की तैयारी, 50 लाख का फंड जुटाकर खोला पहला चाइल्ड कोविड केयर सेंटर - Third wave of corona

जोधपुर में चार युवाओं की टीम ने बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए एक सकरात्मक कार्य किया है. इन युवाओं ने जोधपुर में बच्चों का पहला कोविड सेंटर शुरू किया है. जहां बच्चों को बेहतर मेडिकल सुविधा मुफ्त मिलेगी.

child COVID centre Jodhpur, Jodhpur news
युवाओं ने शुरू किया जोधपुर का पहला चाइल्ड कोविड केयर सेंटर

By

Published : May 31, 2021, 2:29 PM IST

Updated : May 31, 2021, 5:54 PM IST

जोधपुर.कहा जाता है युवा कंधों पर ही समाज की जिम्मेदारी है. इसी जिम्मेदारी को समझते हुए जोधपुर के कुछ युवाओं ने कोरोना की तीसरी लहर से जंग लड़ने के लिए सकरात्मक पहल की है. इन युवाओं ने 50 लाख का फंड जुटाकर जोधपुर में निशुल्क चाइल्ड कोविड सेंटर शुरू किया है. कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने में यह चाइल्ड कोविड सेंटर वरदान साबित होगा.

युवाओं ने शुरू किया जोधपुर का पहला चाइल्ड कोविड केयर सेंटर

राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर के चपेट में बच्चे आने लगे हैं. हर जगह बच्चों के लिए अस्पतालों में कोविड वार्ड बनाया जा रहा है. ऐसा ही एक शहर में प्रदेश का पहला निजी पीडियाट्रिक वार्ड बनाया गया है. यह कोविड वार्ड 30 बेड का बनाया गया है. यह वार्ड चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 21 स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एसेंट स्कूल लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान ने खोला है. इस कोविड सेंटर में नवजात से लेकर 15 साल तक के बच्चों के बीमारी को लेकर सुविधाएं होगी. साथ ही यहां 24 घंटे मेडिकल की सुविधा भी होगी.

यह भी पढ़ें.World No Tobacco Day 2021: फेफड़े को कमजोर कर रहा तंबाकू, कोरोना को भी दे रहा दावत

जोधपुर में युवाओं की टीम ने बच्चों को लाने ले जाने के लिए टीम ने 2 एंबुलेंस भी खरीदी है. एंबुलेंस सेवा 24 घंटे लाने ले जाने की सेवा उपलब्ध रहेगी. साथ ही कोविड वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंड, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित जरूरी के सभी मेडिकल उपकरण और मेडिकल टीम की सुविधा निशुल्क रहेगी.

पैरेंट्स के रहने की विशेष सुविधा भी

वार्ड में रहने वाले बच्चों के अलावा पैरेंट्स के लिए भी यहां पर अलग से रहने की सुविधा और खाने-पीने आदि की व्यवस्था होगी. इसके अलावा बच्चों और पैरेंट्स के लिए म्यूजिक को योगा की विशेष क्लासेज भी निशुल्क सुविधा रहेगी.

बच्चों के लिए खिलौने और कार्टून देखने की भी व्यवस्था

इन युवाओं ने मेडिकल की सारी सुविधाएं तो जुटाई ही है. साथ ही बच्चों को ध्यान में रखते हुए खिलौने, म्यूजिक इंस्ट्रमेंट, एलइडी लाइट और टीवी पर कार्टून देखने की व्यवस्था भी की है. गौरतलब है कि अभी तक सरकार द्वारा संचालित चाइल्ड को कोविड सेंटर ही बेड क्षमता 30 है और निजी स्तर पर प्रदेश भर यह पहला चाइल्ड कोविड सेंटर की शुरुआत हुई है, जोकि सरकार की ओर से संचालित 30 बेड की क्षमता के बराबर है.

यह भी पढ़ें.SPECIAL : कोरोना से बचने के लिए ग्रामीणों के अनोखे जतन...खेड़ा बालाजी से लेकर घास भैरू तक की शरण में ग्रामीण

लाल बूंद जिंदगी सेवा संस्थान के अध्यक्ष रजत गौड़ का कहना है कि अभी इसको कोविड सेंटर की शुरुआत 30 बेड के साथ में शुरू की है पर जरूरत पड़ने पर इसकी क्षमता 150 बेड तक बढ़ाई जा सकती है. जरूरत पड़ने पर इस कोविड सेंटर को प्नशासन को सभी सुविधाओं के साथ सुपुर्द कर दिया जाएगा. जिसमें अतिरिक्त सारी सुविधा हमारे ओर से दी जाएगी. यह मरीजों के लिए निशुल्क रहेगा.

Last Updated : May 31, 2021, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details