जोधपुर.स्कूली बच्चों को बिना जानकारी मोबाइल का उपयोग और सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से जुड़ना भारी पड़ सकता है. शहर के एक निजी स्कूल की ऑनलाइन क्लास में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां 8वीं के ऑनलाइन क्लास के बीच अचानक पोर्न वीडियो चलने लगे. क्लास में करीब 100 छात्र-छात्राएं जुड़े हुए थे. ऐसा कई बार होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने पूरी पड़ताल की और मंगलवार को चार छात्रों को सस्पेंड कर दिया.
स्कूल की एक शिक्षिका ने मीडिया में जानकारी दी, जिसके बाद मामला सामने आया. निजी स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि नियमानुसार चार छात्रों को सस्पेंड किया है. अभिभावकों को भी बताया गया है कि वे अपने बच्चों के डिवाइस पर नजर रखें. दरअसल, सर्दी की छुट्टियां 14 जनवरी तक बढ़ाए जाने के बाद स्कूल प्रबंधन ने ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी थी. 10 जनवरी को ऑनलाइन क्लास के दौरान अचानक पोर्न वीडियो चलने लगे. इसके अलावा कुछ अश्लील मैसेज भी शुरू हो गए. यह क्रम लगातार चलता रहा.