भोपालगढ़ (जोधपुर). विधानसभा क्षेत्र के हनुमान सागर मैलाणा गांव के एक ही परिवार के 4 सदस्य कोरोना वायरस के दौरान वॉरियर्स बनकर सेवा दे रहे हैं. जिन्हें कस्बे के ग्रामीण भी सराहना कर रहे हैं. ये चारों सदस्य हनुमान सागर मैलाणा गांव में रहने वाले है, चिमनाराम खोजा के संतान हैं. चिमनाराम खोजा जाट समाज के प्रबंधजनों में शामिल एक किसान है और खेती का काम करते है.
भोपालगढ़ के मैलाणा गांव के एक ही परिवार के 4 सदस्य कोरोना वारियर्स बनकर दे रहे सेवाएं यह भी पढ़ें-चितौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा नगर पालिका में आया पहला कोरोना पॉजिटिव केस, कर्फ्यू
खोजा का शुरू से ही सपना था कि उसके परिवार के सदस्य सरकारी विभागों में अपनी सेवा दे. उसी सपने को पूरा करने की उम्मीद से किसान का कार्य कर संतानों को शिक्षित कर अपने परिवार के 4 सदस्यों को विभिन्न विभागों में राजकीय सेवा में जाने के काबिल बना दिया. चिमनाराम बताते है कि उनके परिवार में 4 सदस्य विभिन्न विभागों में अलग-अलग स्थानों पर कोरोना योद्धा के रूप में सेवा देकर अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
ये दे रहे कोरोना योद्धा के रूप में सेवा
भोपालगढ़ के मैलाणा गांव के एक ही परिवार के 4 सदस्य कोरोना वारियर्स बनकर दे रहे सेवाएं परमेश्वर हेड कांस्टेबल पुलिस थाना बनाड़ में सेवा दे रहे है. परसाराम हेड कांस्टेबल पुलिस थाना डांगियावास में अपनी सेवा दे रहे है. शिवकरण जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल में कोरोना वार्ड में दिन-रात अपनी सेवा दे रहे हैं. हरिश पुलिस कांस्टेबल कोटा मकबरा थाना में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं.
भोपालगढ़ के मैलाणा गांव के एक ही परिवार के 4 सदस्य कोरोना वारियर्स बनकर दे रहे सेवाएं परिवार के सदस्यों की सेवा देखकर खुशी होती है
अपने परिवार को कोरोना योद्धा के रूप में सेवाएं देते देखकर चिमनाराम खोजा बहुत ही प्रसन्न है. घर मे पूरे परिवार का कहना है कि यह उनके लिए गौरव की बात है कि ऐसी महामारी में कोरोना के खात्मे के लिए पूरा देश जंग लड़ रहा है, जिसमें परिवार के सदस्यों को अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते देख वह अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.