जोधपुर. पुलिस ने देवलिया गांव के पास 7 लाख रुपए नकद और सोने के लूट के मामले का खुलासा कर दिया (loot from Jodhpur Jeweler) है. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपियों की तलाश जारी है.
डीसीपी भूवन भूषण यादव ने बताया की शुक्रवार को डांगिवास में ज्वेलर शॉप चलाने वाला ताराचंद अपनी मोटर साइकिल से अपने नांदड़ी स्थित अपने घर जा रहा था. इस दौरान डांगीयावास से देवलिया गांव तक पहुंचा तो अचानक पीछे से दो मोटरसाइकिल पर कुछ युवक आए और उसे रोक लिया. उसके बाद ताराचंद के कंधे पर टंगा बैग छीनना चाहा. उसने बचाने का प्रयास किया लेकिन बदमाश सफल हो गए (Jodhpur jeweler loot accused arrested).
मामले की रिपोर्ट बनाड़ थाने में दर्ज हुई. रिपोर्ट में बताया कि बैग में 7 लाख 5 हजार नकद और 100 ग्राम सोना था. ज्वेलर के साथ हुई इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अलग अलग टीमें बनाई गई. इसमें डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) को भी शामिल किया गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना के समय लूटने वाली बाइक पर सवार सुनील की पहचान हुई. जिसके बाद पुलिस ने एक बाद एक आरोपियों को पकड़ा. पुलिस ने इस मामले में डांगियावास निवासी रमेश सुथार, रामडावास निवासी श्रवण राम मेघवाल, सुनील मेघवाल व खतियासनी निवासी ओमाराम जाट को गिरफ्तार किया. दो आरोपी की तलाश अभी जारी है.
यह भी पढ़ें.Fraud Case In Jodhpur : SBI बैंक से फर्जी हस्ताक्षर से 1.20 लाख निकाले, FIR दर्ज होने में लगे 2 महीने