फलोदी (जोधपुर). जिले के फलोदी में उपखंड मजिस्ट्रेट ने 34 घण्टे का लॉकडाउन लगाया. बता दें एक साथ 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने लॉकडाउन का निर्देश दिया. शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. वहीं गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए आवागमन पर सख्त निषेध रहेगा. लॉकडाउन के दौरान किसी भी वाहन को आवागमन की अनुमति नहीं रहेगी.
उपखंड मजिस्ट्रेट यशपाल आहुजा ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए शुक्रवार को आदेश जारी कर फलोदी नगरपालिका सीमा क्षेत्र में 34 घंटे का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने स्ट्रेटेजी तैयार की है.