राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: 32.3 KG डोडा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार - डोडा पोस्त बरामद

जोधपुर जिले के ओसियां में पुलिस ने 32.3 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने डोडा पोस्त अपने घर में छिपा कर रखी हुई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

doda poppy,  doda poppy recovered,  doda poppy recovered in jodhpur
32.3 KG डोडा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 17, 2020, 8:51 PM IST

ओसियां (जोधपुर).डोडा पोस्त रखने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 32.3 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है. जोधपुर पुलिस की तरफ से जिले भर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खेतासर का रहने वाला पांचाराम ने बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त छिपा कर रखी हुई है.

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी. पुलिस की टीम ने जब आरोपी के घर की तलाशी ली तो 32.3 किलो डोडा पोस्त बरामद हुई. आरोपी ने डोडा पोस्त चारे की टाल में छिपा कर रखी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पांचाराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी में कौन-कौन शामिल हैं.

पढ़ें:सिरोही: पिकअप से पकड़ी गई 4.50 लाख की अवैध शराब, दो तस्कर गिरफ्तार

4.50 लाख की अवैध शराब पकड़ी गई

जिले के आबूरोड रीको पुलिस ने मावल चौकी पर नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप पकड़ी, जिसमें शराब की पेटियां पाई गई. पुलिस ने मौके से 50 शराब की पेटियों को जब्त कर दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. पकड़ी गई शराब की कीमत 4.50 लाख रुपये बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक शराब राजस्थान से परिवहन कर गुजरात के लिए ले जाई जा रही थी. पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की सीकर से एक पिकअप में शराब भरकर गुजरात के लिए ले जाई जा रही है. जिसपर एसपी पूजा अवाना के निर्देश पर आबूरोड रीको पुलिस ने राजस्थान-गुजरात सीमा पर मावल चौकी पर नाकेबंदी कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details