राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांवा री सरकार: बिलाड़ा पंचायत समिति में चुने गए 30 उपसरपंच - ग्राम पंचायत में उप सरपंच का चुनाव

भोपालगढ़ के बिलाड़ा पंचायत समिति में गुरुवार को चुने गए सभी सरपंच और वार्डपंचों ने अपनी ग्राम पंचायत में उपसरपंच के लिए चुनाव करवाया. यह चुनाव रिटर्निंग अधिकारी की उपस्थिति में करवाया गया.

बिलाड़ा पंचायत समिति, Bilara Panchayat Samiti
बिलाड़ा पंचायत समिति में चुनाव

By

Published : Jan 31, 2020, 1:28 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले की बिलाड़ा पंचायत समिति के 30 ग्राम पंचायतों में वार्डपंच और सरपंचों के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गए. जिसके बाद गुरुवार को परिणाम घोषित होते ही सरपंच और वार्डपंच ने अपनी ग्राम पंचायत में उप सरपंच का चुनाव रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष करवाया.

बिलाड़ा पंचायत समिति में चुने गए 30 उपसरपंच

पढ़ें: जयपुर : खड्डा बस्ती मामले में यूडीएच एसीएस हाईकोर्ट में पेश, एक सप्ताह में पालना के आदेश

इस दौरान 30 ग्राम पंचायतों में उप सरपंच के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए. अब बिलाड़ा पंचायत समिति में गांव की सरकार चुन ली गई है. गांव के मतदाताओं ने बताया कि उन्होंने अपने गांव की मूलभूत समस्याओं के समाधान करने के लिए अपने गांव की सरकार में सरपंच, उप सरपंच और वार्डपंच का चुनाव किया है.

चुने गए उप सरपंचों के नाम:-

पंचायत उप सरपंच
खरिया मीठापुर लक्ष्मण सिंह
उदलियावास सुखीदेवी
कालाउना गुड्डीदेवी
झाक सग्रामराम
संबाड़िया दयालसिंह
रनसिगांव अमीन अहमद
हरियाढाणा रामस्वरूप खोजा
पटेलनगर ओमप्रकाश
खेजड़ला अजीज
पिचियाक निजमादेवी
भावी शायरराम
घणामगरा बालुदेवी
लाम्बा लादूराम लोल
बाला विमला
बिजवाड़िया पानी देवी
बरना पाबुसिंह
जेतिवास धन्नाराम
मालकोसनी परसराम
पडासला कला राजेन्द्र देया
हरियाडा डूंगरराम
रामासनी मांगीलाल
चांदेलाव जमुड़ी
रावर पंखली
ओलवी जीयाराम
कापरड़ा भानुप्रकाश
बिनावास किरणदेवी
बिजासनी चेनाराम मेघवाल
जसवंतपुरा महेन्द्र
सिंधीनगर हाजी खां
हुनगांव कला भूराराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details