जोधपुर.दिल्ली के बीएसएफ कैंप में 42 जवानों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अबराजस्थान में बीएसएफ की 126वीं बटालियन के 30 जवान संक्रमित पाए गए हैं. एम्स ने इन सभी जवानों के पॉजिटिव होने की पुष्टि भी कर दी है. ये सभी जवान जोधपुर स्थित बीएसएफ के ट्रेनिंग सेंटर में थे. आपको बता दें कि जोधपुर में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. राजस्थान में राजधानी जयपुर के बाद सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव जोधपुर में ही हैं.
राजस्थान में BSF के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव शहर में कोराना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण शहर के भीतरी इलाकों से निकलकर अब शहर के बाहरी इलाकों में भी पांव पसार रहा है. जोधपुर एम्स ने बुधवार को जो रिपोर्ट जारी की है उसमें बीएसएफ के 30 जवान पॉजिटिव आए हैं. यह जवान बीएसएपफ जोधपुर के स्टाफ ट्रेनिंग सेंटर के हैं. जोधपुर एम्स में इनके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट बुधवार को आई है. इस रिपोर्ट में 30 रोगी जोधपुर शहर के हैं.
जोधपुर एम्स की सुबह प्रतिदिन जारी होने वाली नियमित रिपोर्ट में बीएसएफ के जवानों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. बीएसएफ ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. सूत्रों के अनुसार सभी जवान दिल्ली में कोरोना वायरस क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात थे और वहां से हाल ही में लौटे थे. वापस आने के बाद सभी को बीएसएफ अपने सूरसागर क्षेत्र में एक जगह पर फौरन ट्रेन में रखा हुआ है. इन जवानों के कुछ साथी दिल्ली में भी पॉजिटिव पाए गए हैं जहां उनका उपचार चल रहा है.
इसके अलावा मेडिकल कॉलेज ने भी 13 रोगियों की रिपोर्ट जारी की है. इसमें ज्यादातर पॉजिटिव मामले क्वारेंटीन सेंटर में रहे हैं. बुधवार सुबह तक कुल 74 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही जोधपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 835 पहुंच गई है. जोधपुर में अब तक 15 रोगियों की मौत भी हो चुकी है.
इससे पहले नई दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल के 42 जवान भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. बीएसएफ के ये जवान दिल्ली पुलिस के नेतृत्व में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में जामा मस्जिद और चांदनी महल इलाकों में तैनात थे. ये सभी बीएसएफ की 126वीं बटालियन से हैं. दिल्ली में तैनात इस टुकड़ी के कुल 25 जवान रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इससे पहले इसी टुकड़ी के 6 जवानों की शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.