राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: गार्ड ने होटल जाने से रोका, अज्ञात युवकों ने की फायरिंग - jodhpur news

मंगलवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने होटल में जाने से मना करने पर तीन राउंड फायरिंग की. आसपास खड़े पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने फायरिंग करने वाले युवकों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गए.

होमगार्ड पर तीन राउंड फायरिंग, firing on homegaurd
होमगार्ड पर तीन राउंड फायरिंग

By

Published : Jan 1, 2020, 8:06 AM IST

जोधपुर. रातानाडा पुलिस थाना क्षेत्र में नव वर्ष सेलिब्रेशन के दौरान एक गंभीर घटना देखने को मिली. नए साल का जश्न मनाने के लिए युवक एक होटल पहुंचे लेकिन वहां तैनात होमगार्ड ने उन्हें होटल जाने से रोक दिया. इससे नाराज अज्ञात युवकों ने होमगार्ड पर फायरिंग कर दी. फायरिंग की घटना देख आसपास खड़े पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने फायरिंग करने वाले युवकों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हमलावर भागने में कामयाब रहे.

होमगार्ड पर तीन राउंड फायरिंग

बताया जा रहा है, कि जोधपुर के रातानाडा स्थित होटल में नववर्ष की पार्टी चल रही थी. उसी दौरान बिना नंबर की गाड़ी में आए एक युवक ने होटल के अंदर जाने को लेकर बाहर खड़े होमगार्ड से बात की, लेकिन होमगार्ड ने कहा, कि कपल के बिना एंट्री के लिए उच्च अधिकारियों ने मना किया है. जिस पर अज्ञात युवकों और होमगार्ड के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद हमलावरों ने अपनी जेब से पिस्टल निकालकर उस पर फायर कर दिया.

पढ़ें. जोधपुर: 20वें पोलो सीजन 2019 का हुआ समापन

पहला फायर करने पर गोली होमगार्ड के पेट को छू कर निकली तो वहीं हमलावर द्वारा 2 फायर और किये गए, लेकिन वो चूक गए. घटना के बाद गायल होमगार्ड को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फायरिंग की घटना होते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई और आनन-फानन में बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गए.

सूचना मिलते ही डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव और तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. होटल के आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर गाड़ी और हमलावरों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने जोधपुर शहर में नाकाबंदी भी कराई है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर अज्ञात हमलावरों और गाड़ी की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details