राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शादी के संगीत कार्यक्रम में महिलाओं से छेड़छाड़ विवाद में हुई हत्या के 3 और आरोपी गिरफ्तार - Molestation of women in ladies music program

जोधपुर के रातानाडा में गत 6 नवंबर को एक विवाह संगीत कार्यक्रम में महिलाओं से छेड़छाड़ को लेकर विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया (3 more accused arrested in youth murder case) है. इससे पहले पुलिस मुख्य आरोपी को ​गिरफ्तार कर चुकी है.

3 more accused arrested in youth murder case after opposing his wife molestation
शादी के संगीत कार्यक्रम में महिलाओं से छेड़छाड़ विवाद में हुई हत्या के 3 और आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 10, 2022, 10:46 PM IST

जोधपुर.शादी के नाचगान कार्यक्रम में महिलाओं के साथ नाचने के विवाद में हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया (3 more accused arrested in youth murder case) है. कुल चार आरोपी पकड़े जा चुके है.

थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि मामले में वांछित चल रहे विकास, हिमांशु और कुणाल को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. जबकि मुख्य आरोपी साहिल को पहले ही हिरासत में ले लिया था. उससे हुई पूछताछ और मृतक के परिजनों की रिपोर्ट में नामजद आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तार किया गया है. इनसे हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड व अन्य सामान बरामद किए जाएंगे.

पढ़ें:संगीत कार्यक्रम में पत्नी के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया तो पति का सिर फोड़ा, इलाज के दौरान मौत

गौरतलब है कि शहर के रातानाडा हरिजन बस्ती में गत 6 नवंबर की रात को एक शादी का संगीत कार्यक्रम था. इस दौरान शराब पीकर आए साहिल ने वहां महिलाओं के साथ डांस करना शुरू कर दिया. वह महिलाओं के साथ डांस करते हुए छेड़छाड़ करने लगा. वहां मौजूद रोहन की पत्नी के साथ डांस करते हुए छेड़छाड़ करने लगा, तो रोहन व अन्य ने उसे टोका और समझाया की वह ऐसा नहीं करें. इससे दोनों के बीच कहासुनी के साथ धक्का-मुक्की हुई. इससे साहिल नाराज होकर चला गया.

पढ़ें:छेड़छाड़ करने पर महिला ने मनचले को पीटा, बरसाए चप्पल

8 नवंबर की रात वह शादी के दिन महामंदिर थाना क्षेत्र के विवाह स्थल के बाहर रात को साहिल अपने साथ कुछ लोगों को लेकर पहुंचा. एक बार फिर रोहन को मैरिज हाल के बाहर बुलाया और लोहे के सरिए से उसके सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया. उपचार के दौरान रोहन की मौत हो गई थी. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने साहिल को पकड़ लिया था. मामले में अब तक कुल चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details